Rakesh Jhunjhunwala Passes Away: बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार (14 अगस्त) को 62 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। झुनझुनवाला का उन गिने चुने निवेशकों में एक थे, जिन्होंने महज कुछ हजार से निवेश की शुरुआत कर हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया।
5000 रुपए से की शुरुआत: राकेश झुनझुनवाला के निवेश की यात्रा शुरुआत उनके घर से हुई थी। पिता राधेश्यामजी झुनझुनवाला इनकम टैक्स में बड़े अधिकारी थे। वह अकसर शेयर बाजार में निवेश करते थे, जिसे देखकर राकेश झुनझुनवाला के मन में बाजार को जानने की जिज्ञासा जगी। इस दौरान वह अपने पिताजी से समय- समय पर निवेश के तरीकों के बारे में चर्चा करते थे और बाजार की बारीकियों को समझते थे।
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में महज 5,000 रुपए की पूंजी से निवेश की शुरू किया। शुरुआत में उन्हें कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन उनके लिए बड़ा मौका 1986 में आया, जब उन्होंने पहली बार 43 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टाटा टी को खरीदा और शेयर की कीमत कुछ दिनों में तीन गुना से भी अधिक बढ़ गई। इसमें राकेश झुनझुनवाला को करीब 5 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था। इसके बाद राकेश झुनझुनझुनवाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
टाइटन ने बनाया बिग बुल
टाटा ग्रुप की आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन के शेयर में निवेश को राकेश झुनझुनवाला का सबसे सफल निवेश माना जाता है। उन्होंने वर्ष 2002 में टाइटन में शेयर को 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 6 करोड़ शेयर कुछ 18 करोड़ रुपए के खरीदे थे। Trendlyne के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद टाइटन के शेयरों की कीमत 11,086 करोड़ रुपए है।
राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार के पास करीब 5.8 बिलियन डॉलर (करीब 46,000 हजार करोड़) की संपत्ति है। वे देश के 36 वें सबसे अमीर और दुनिया के 438 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे।