राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश कर रही हैं। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद आज पेश होगने वाले बजट की थीम सरकार ने ‘ग्रीन थीम बजट’ तय की है। खासतौर पर आज पेश होने वाले बजट में रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस है। राजस्थान बजट से जुड़ी हर अपडेट लाइव…
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ऐलान किया कि पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में 0.5 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- जयपुर मेट्रो फेज 2 का काम पकड़ेगा रफ्तार। केंद्र सरकार के सहयोग से जयपुर मेट्रो के फेस 2 का काम शुरु होगा। 12 हजार करोड रुपए का बजट में रखा गया प्रावधान।
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाने का ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष मां योजना का दायरा बढ़ेगा
पीएम किसान सम्मान निधि में अब हर साल 9000 रुपये मिलेंगे
केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ रुपये का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में क्लिन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में फारेस्ट डेवलपमेंट के लिए 27,854 करोड़ के ग्रीन बजट का ऐलान। इसके तहत 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
35 लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपये के कृषि लोन का ऐलान
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या को दोगुना करने का ऐलान
पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपये की घोषणा
100 पशु चिकित्सक और 1 हज़ार पशु निरीक्षक पदों की घोषणा
राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के इरादे से 1 लाख 25 हजार पदों पर ट्रक-बस ड्राइवर, बढ़ाई, कारीगर, दर्जी, नाई आदि को फ्री चश्मा देने की मां नेत्र वाउचर योजना का ऐलान किया गया है। इस काम के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने युवाओं को रोजगार देने के इरादे से 1 लाख 25 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है। इसके अलावा नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले साल 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रथम चरण में बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़ और डीग सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे।इसकी DPR बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।’
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन (शहरी) योजना शुरू करने का ऐलान। उन्होंने कहा,’425 करोड़ रुपये के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे। प्रदेशवासियों को आने वाले समय में पेयजल संकट ना हो इसके लिए, 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही 2 लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों के 1050 पदों की घोषणा।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘राजस्थान की GDP 19 लाख 89 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। सरकार 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध।’
वित्त मंत्री ने बजट 2025 में 50हजार कृषि और पांच डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की।
PM सूर्य घर योजना के माध्यम से हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान, पहले सिर्फ 100 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी।
100 प्रगतिशील किसानों को विदेश यात्रा और 5000 अन्य किसानों को दूसरे राज्य भेजा जाएगा
ग्लोबल एग्रीटेक मीट प्रस्तावित
ज्यादा किसानों को 25000 करोड़ रुपये के लोन दिए जाएंगे
राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि आने वाले सालों में कम इनकम ग्रुप के बुजुर्ग व्यक्तियों, अकेली महिलाओं, विधवाओं और लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़कर 1250 रुपये प्रतिमाह होगी। इससे पहले यह राशि 1150 रुपये माह थी।
राजस्थान बजट: 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को घर पर निशुल्क दवा उपलब्ध कराने का ऐलान
बालिकाओं को राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए 35000 स्कूटी बांटने की घोषणा
1,25,000 नई नौकरियां लाने का ऐलान, वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश कर रही हैं बजट
राजस्थान वाटर ग्रिड बनाने की घोषणा
वित्त मंत्री ने राजस्थान में नए पुलिस पद सृजित करने का ऐलान किया
ट्राइबल टूरिस्ट सर्किस विकसित करने की योजना का ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में 20 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्या रखा है। उनको 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 1 लाख रुपये तक लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों को हफ्ते में अब 3 के बजाय 5 दिन दूध मिलेगा। आगामी साल से ये स्कीम लागू होगी। इसके लिए कुछ 200 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
राजस्थान की वित्त मंत्री पेश कर रही हैं बजट 2025