राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी थोड़ी देर में बजट पेश करने वाली हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल विधानसभा पहुंच चुके हैं। इस बजट में राज्य के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। 8 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया था। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्र के पूर्ण बजट से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया जा रहा है। पढ़ें हर अपडेट लाइव…

5 साल में 4 लाख भर्तियां, स्कूली बच्चों को फ्री टैबलेट और खाटूश्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ का ऐलान

Live Updates
12:14 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: जयपुर में जस्थान मंडपम

विधानसभा में बजट पढ़ते हुए दिया कुमारी ने कहा कि दिल्ली में बने भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।

12:12 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: बजट के बीच विधानसभा में हंगामा

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

12:09 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: मेस भत्ता बढ़ा

खेलकूद आवासीय विद्यालयों के छात्रों का मेस भत्ता 4000 रुपये हुआ।

12:07 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम

वित्त मंत्री ने बजट में स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान किया।

युवाओं के लिए स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग

कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलेगा

12:05 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: स्कूल-सुविधा को लेकर बड़े ऐलान

50 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे

750 विद्यालयों के भवनों की मरम्मत कराएगी सरकार

स्कूली छात्रों को मुफ्त टैबलेट मिलेगा

12:04 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: स्टार्टअप से जुड़े बड़े ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए स्टार्टअप से जुड़े बड़े ऐलान किए। युवाओं के लिए नए प्रोग्राम लाएगी सरकार।

10 करोड़ तक की फंडिंग सुविधा युवाओं को मिलेगी।

प्रदेश में 20 नए ITI खुलेंगे।

10 नए पॉलिटेक्निक और महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा

राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनाने की घोषणा

11:58 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: इस साल 1 लाख भर्तियां

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 5 साल में 4 लाख नई भर्तियों का ऐलान किया।

इस साल 1 लाख भर्तियां करेगी राजस्थान सरकार।

लर्न, अर्न एंड प्रोसेस प्रोग्राम शुरू होगा।

युवाओं के लिए अटल उद्यम योजना

युवा नीति 2024 बनेगी

11:56 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

जयपुर मेट्रो का विस्तार होगा

अगले साल से राज्य का ग्रीन बजट पेश होगा।

11:52 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: वन प्रॉडक्ट, वन डिस्ट्रिक्स पॉलिसी

वित्त मंत्री ने बजट में राजस्थान में वन प्रॉडक्ट, वन डिस्ट्रिक्ट पॉलिसी लाने का ऐलान किया।

11:52 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: पर्यावरण से जुड़े बड़े ऐलान

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पर्यावरण से जुड़े बड़े ऐलान किए। ग्रीन बजट की घोषणा की।

2028 तक वनक्षेत्र विकसित करने का लक्ष्य

मिशन हरियालो राजस्थान शुरू करने की घोषणा

हमारी जिम्मेदारी पर्यावरण के ट्रस्टी की

वन उपज के लिए मार्केटिंग हब

11:48 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: सिविल एविएशन में अपार संभावनाएं

कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास होगा

किशनगढ़ में फ्लाइट ट्रेनिंग शुरू होगी

गंगानगर, झालावाड़ में हवाई अड्डों का मेंटेनेंस

11:47 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: 600 मंदिरों में विशेष आरती

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा-

600 मंदिरों में विशेष आरती करवाएगी राजस्थान सरकार

डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनेगा

कला स्थलों पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे

11:45 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: खाटूश्याम जी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि खाटूश्याम जी मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम जी कॉरिडोर। 600 मंदिरों में विशेष आरती होगी।

11:44 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: हर विधानसभा को सड़क के लिए 5 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान की हर विधानसभा क्षेत्र को सड़क बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये जबकि अन्य आधारभूत कामों के लिए 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

11:40 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: नई पर्यटन नीति

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में कहा –

नई पर्यटन नीति बनेगी

राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा

20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ का काम

11:40 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: डेटा सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी।

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में कहा –

राज्य में डेटा सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी

पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा

बुनकरों को ऋण एवं सहायती मिलेगी

माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा

11:37 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना होगी

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में पेट्रोजोन की स्थापना की बात बजट पेश करते हुए कही

11:37 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: 300 इलेक्ट्रिक बसें

राजस्थान सरकार राज्य के लिए 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी।

11:36 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: बस डिपो के लिए 50 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री ने राजस्थान में बस डिपो विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया

11:36 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: 6 नई पेयजल योजनाएं

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा, ‘ , ‘जल जीवन मिशन के तहत 5846 अतिरिक्त गांवों को सखी जल के माध्यम से पेजयल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 20 हजार 370 करोड़ रुपये की लागत से 6 वृहित पेयजल योजनाओं के कार्य हाथ में लिए जाने की घोषणा करती हूं

11:34 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: पेयजल के लिए 5180 करोड़ का बजट

दिया कुमारी ने विधानसभा में कहा, ‘प्रदेश के 183 शहरों-कस्बों में पेयजल सुधार हेतु 5180 करोड़ रुपये का काम 2 सालों में कराए जाने की घोषणा करती हूं। ’

11:28 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: 25 लाख घरों में नल

दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए राजस्थान विधानसभा में कहा- इस साल 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख गांव के घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य हमारी सरकार ने रखा है।

11:27 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: 10 संकल्प

1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना

2. बुनियादी सुविधाओं जैसे- पानी, सड़क का विकास

3. सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण

4. बढ़े उद्योगों के साथ MSME को बढ़ावा

5. धरोहर संरक्षण

6. सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण

7. मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य

8. गरीब व वंचित परिवार के लिए गरिमामयी जीवन

9. गुड गवर्नेंस

10. सुनोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास

11:24 (IST) 10 Jul 2024
Rajasthan Budget 2024-25 LIVE: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा क्या बोले?

राजस्थान बजट पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘ बजट से उम्मीदें इतनी ज्यादा नहीं हैं। अभी तक अंतरिंम बजट उन्होंने लागू नहीं किया है। एक महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी और मुझे उम्मीद है कि महिलाओं, स्वास्थ्य, युवाओं और अन्य विभागों के लिए कुछ होगा।’