Raj Kapoor Bungalow Sold: राजकपूर (Raj Kapoor) एक ऐसा नाम, जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से जाता है। मशहूर आरके स्टूडियो (RK Studio) के बाद अब दिवंगत अभिनेता राजकपूर की एक और ऐतिहासिक प्रॉपर्टी बिक गई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ld) ने राजकपूर का चेंबूर वाला बंगला खरीद लिया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज का कहना है कि इस बंगले की जगह अब एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डिवेलप किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह डील कितने में हुई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

क्यों है राजकपूर का चेंबूर वाला बंगला खास

बता दें कि राजकपूर का यह चेंबूर वाला बंगला देवनार फार्म रोड पर है और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के पास में है। इस इलाके को चेंबूर का सबसे महंगा इलाका कहा जाता है। गोदरेज के मुताबिक, इस बंगले को राजकपूर के परिवार वालों से खरीदा गया है और पर एक प्रीमियम रेजिडेंशल प्रोजेक्ट लाया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि 2019 में राजकपूर की एक और प्रॉपर्टी RK Studio (आरके स्टूडियो) को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ही खरीदा था। इस जगह पर अब मिक्स्ड यूज प्रोजक्ट Godrej RKS बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को इसी साल 2023 में डिलीवर किए जाने की उम्मीद है।

गोदरेज बनाएगी प्रीमियम रेजिडेंशल प्रोजेक्ट

गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, ‘हम अपने पोर्टफोलियो में इस आइकॉनिक प्रोजेक्ट को शामिल करके खुश हैं और इस मौके के साथ हम पर भरोसा करने के लिए कपूर परिवार के शुक्रगुजार हैं। पिछले कुछ सालों में प्रीमियम डिवेलपमेंट की मांग काफी बढ़ी है। और इस प्रोजेक्ट के साथ हम चेंबूर में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर पाएंगे। हम यहां एक बेहतरीन रेजिडेंशल कम्युनिटी बनाने पर ध्यान देंगे जो यहां रहने वाले लोगों के लिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएट कर सके ।’

कपूर खानदान के लिए बंगले का ऐतिहासिक महत्व

रणधीर कपूर ने चेंबूर वाले बंगले के बिकने के मौके पर कहा, ‘चेंबूर में इस रेजिडेंशल प्रॉपर्टी से हमारी कई यादें जुड़ी हैं और हमारे परिवार के लिए इसका ऐतिहासिक महत्व है। इस लोकेशन के डिवेलपमेंटऔर समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए गोदरेज प्रॉपर्टी के साथ एक बार फिर जुड़कर हमें खुशी हो रही है।’

बता दें कि चेंबूर एक बेहतरीन रेजिडेंशल लोकेशन हैं जहां हेल्थकेयर सेंटर, ऐजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, एंटरटेनमेंट सेंटर समेत कॉमर्शियल और रिटेल आउटलेट का बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलता है। राजकपूर के इस बंगले के पास ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और ईस्टर्न फ्रीवे हैं जिससे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), साउथ मुंबई, थाने समेत कई इलाकों के लिए अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

2019 में बिका था आरके स्टूडियो

याद दिला दें कि साल 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ही राजकपूर का 70 साल पुराना आरके स्टूडियो खरीदा था। इस स्टूडियो से कपूर खानदान की कई यादें जुड़ी हैं। 2.2 एकड़ वाले आरके स्टूडियो के मालिक रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर थे। आरके स्टूडियो

1948 में राजकपूर ने आरके स्टूडिया (RK Studio) बनाया था। यहां होने वाले गणेश उत्सव और होली पार्टी जैसे आयोजन बॉलीविड में काफी पॉप्युलर थे। लेकिन 2017 में आरके स्टूडियो में लगी आग से इसका बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के बारे में

गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज ग्रुप का एक हिस्सा है जिसका लक्ष्य रियल एस्टेट इंडस्ट्री में इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और एक्सीलेंस के साथ काम करना है। 2021 में गोदरेज प्रॉपर्टीज देश में वैल्यू और सबसे ज्यादा रेजिडेंशन सेल के साथ देश के सबसे बड़े डिवेलपर के तौर पर उभरा।