Railway News: रेल मंत्रालय ने नवरात्रि से पहले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। अब रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मिलने वाले पैक्ड पानी की कीमतों में कटौती कर दी गई है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
रेलवे बोर्ड के अनुसार, एक लीटर की ‘रेल नीर’ बोतल की कीमत ₹15 से घटाकर 14 रुपये कर दी गई है। वहीं 500 मिलीलीटर की बोतल अब 10 रुपये की जगह 9 रुपये में मिलेगी।
भारत में करोड़पतियों की बाढ़! जानें कितने लोग कर रहे 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, चौंका देगा आंकड़ा
आपको बता दें कि नई कीमतें अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांड्स के पानी पर भी लागू होंगी जो रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकते हैं।
‘रेल नीर’ का नया दाम
रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाले पैक्ड पानी की कीमतों में कटौती की। अब 1 लीटर ‘रेल नीर’ 14 रुपये और 500 मिलीलीटर 9 रुपये में मिलेगा। नई दरें सभी शॉर्टलिस्टेड ब्रांड्स पर लागू होंगी।
रेलवे का कहना है कि GST कम किए जाने का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर की कीमतों में कटौती की गई है।