Budget 2024 Finance Minister Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024) में कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकताओं का लेखा-जोखा संसद पटल पर रखा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण (Budget Speech) में इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनकम टैक्स से जुड़ी कई घोषणाएं भी कीं। बजट पेश होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री को शानदार बजट पेश करने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को आरामदायक सफर करने को मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि आम ट्रेनों की 40,000 बोगियों को वंदे भारत में अपग्रेड किया जाएगा।
सोलर रूफ टॉप वाले 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे जो इस प्रकार हैं:
(1) ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट गलियारा
(2) पत्तन संपर्कता गलियारा
(3) अधिक यातायात वाले गलियारा
बहुविध मॉडलों वाली संपर्कता (कनेक्टिविटी) को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति के अंतर्गत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है। इनसे रसद व्यवस्था संबंधी कार्यकुशलता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी।
अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी। समर्पित मालभाड़ा गलियारों के साथ-साथ इन तीन आर्थिक गलियारा कार्यक्रमों से हमारी जीडीपी की विकास दर बढ़ेगी।
यात्रियों की सुविधा, आराम और सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे 40000 पुरानी बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड के अनुरूप तैयार करेगी।
विमानन क्षेत्र का कायापलट
पिछले दस वर्षों में विमानन क्षेत्र का कायापलट कर दिया गया है। हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी बढ़कर 149 हो गयी है। उड़ान योजना के अंतर्गत टियर-टु और टियर-थ्री शहरों को बड़े पैमाने पर हवाई मार्गों से जोड़ा गया है। पांच सौ सत्रह नये हवाई मार्ग 1.3 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं। देश की विमानन कंपनियां 1000 से अधिक नये वायुयानों के लिए आर्डर देकर पुरजोर तरीके से आगे बढ़ रही हैं। मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नये हवाई अड्डों के व्यापक विकास का कार्य आगे भी तेजी से चलता रहेगा।