Subhash Chandra’s Essel Group Zee-Invesco Oppenheimer Deal News in Hindi: जी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा के लिए राहत की खबर है। अमेरिका की इनवेस्को ओपनहेइमर डेवलपिंग मार्केट्स फंड (Invesco-Oppenheimer Developing Markets Fund) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd : ZEEL) के 11 फीसदी शेयर खरीदने पर हामी भरी है। यह सौदा 4,224 करोड़ रुपए में हुआ है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, ‘‘इनवेस्को ओपनहेइमर डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने जी में अतिरिक्त निवेश करने पर सहमति जताई है। फंड ने जी में प्रवर्तकों से 11 प्रतिशत तक अतिरिक्त हिस्सेदारी 4,224 करोड़ रुपए में खरीदने को लेकर सहमति जताई है।’’
अब चंद्रा कई कर्जदारों के कर्ज से मुक्त हो सकेंगे। सितंबर, 2019 तक इनके कर्ज चुकाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि चंद्रा की कंपनी एस्सेल (Essel) ग्रुप 13 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में है। 7000 करोड़ रुपए म्यूचुअल फंड निवेशकों की भी देनदारी है।
30 जुलाई के शेयर भाव (381 रुपए) के हिसाब से कंपनी की बाजार पूंजी 36,613 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े 14 प्रोजेक्ट्स बेचने का भी मन बनाया है। इनमें दो स्टेट हाईवेज और चार प्रोजेक्ट्स नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के हैं। इनसे 11000-12000 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान है।
समूह का दावा है कि बिक्री प्रक्रिया में समूह को विभिन्न भागीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस सौदे की जानकारी दी।
जी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा, “मुझे खुशी है कि वित्तीय निवेशक के रूप में इनवेस्को ओपनहेइमर डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने एक बार फिर जी में भरोसा जताया है।” ओपेनहेमर ने 2002 से ही जी में पैसा लगाया है। अभी जी एंटरटेनमेंट में इसकी हिस्सेदारी 7.7 फीसदी है।
अब 11 फीसदी और शेयर खरीदने के बाद चंद्रा की हिस्सेदारी लगभग 25 फीसदी बची रह जाएगी। फिलहाल सुभाष चंद्रा की हिस्सेदारी 35.79 फीसदी है, जिसका 64 फीसदी उन्होंने विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिया हुआ है।

