कल यानी 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया IPL 2025 का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। देशभर में आरसीबी फैंस इस जीत का जश्न मना रहे हैं। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर खिताबी मुकाबले में हार गई। इस दौरान टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा काफी इमोशनल हो गईं। PBSK की टीम की हार के साथ ही ना केवल ट्रॉफी चली गई बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री को करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो गया। आपको बताते हैं कि कैसे प्रीति जिंटा करोड़ों रुपये कमाने से चूक गईं…

ट्रॉफी गंवाने के साथ प्रीति को करोड़ों का नुकसान

आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलती है। वहीं रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी जाती है। यानी अगर पंजाब किंग्स मैच जीत लेती और ट्रॉफी उनके नाम होती तो प्रीति जिंटा को 7.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होता। लेकिन मैच हारते ही ना केवल प्रीति और उनकी टीम का पहली बार विजेता बनने का सपना टूट गया बल्कि उन्हें करोड़ों का नुकसान भी हुआ।

गर्मियों की छुट्टियों में सस्ते में करें हवाई सैर, सिर्फ 1199 रुपये में फ्लाइट टिकट, 5000 से कम में विदेश जाने का मौका

IPL फाइनल के बाद किसे मिली कितनी प्राइज मनी

विजेता (RCB): 20 करोड़
रनर-अप (Punjab Kings): 12.5 करोड़
तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम (Mumbai Indians): 7 करोड़
चौथे नंबर पर रही टीम (Gujarat Titans): 6.5 करोड़

तत्काल टिकट फ्रॉड! पेमेंट गेटवे क्रैश, कुछ ही सेकंड में सीटें फुल; भारतीय रेलवे ने किया इसके पीछे के जालसाजों का खुलासा

प्रीति जिंटा की टीम (PBKS) का IPL में अब तक का सफर

-2008 IPL सीजन में प्रीति जिंटा की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
-वहीं साल 2014 में उनकी टीम रनर-अप रही थी।
-2025 में भी पंजाब किंग्स की टीम रनर-अप रही।

प्रीति जिंटा का रिएक्शन हुआ वायरल

पंजाब किंग्स की हार और आरसीबी की जीत के बाद जहां विराट कोहली खुशी में रोते दिखे वहीं प्रीति जिंटा गम में भावुक दिखीं। कैमरे में प्रीति जिंटा का उदास चेहरा कैद हो गया और सोशल मीडिया पर यह पल वायरल है। कई यूजर्स ने लिखा कि आरसीबी फैन होने के बावजूद वह सिर्फ प्रीति के लिए PBKS को जीतते देखना चाहते थे।

हार के बाद भी प्रीति मैदान पर आईं और अपनी टीम के खिलाड़ियों से मुस्कुराकर मिलीं।