साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी एक्टिंग के लिए पूरे भारत में फेमस है। बड़ी संख्या में लोग उनकी अदाकारी को पसंद भी करते हैं। इसी कड़ी में अब भारत के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का भी नाम शामिल हो गया है। महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर धनुष की नई फिल्म में उनके एक्शन जमकर तारीफ की है और फिल्म के निर्माताओं को दमदार कास्टिंग के लिए सराहा है।
महिंद्रा ने ट्विटर पर धनुष की नई फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म के निर्माताओं को प्ररित कास्टिंग के लिए बधाईं। कभी नहीं सोचा था कि धनुष को कॉम्पैक्ट किलिंग मशीन के अवतार में देखूंगा। मुझे लगता है कि उनका यह स्टाइल भारतीय सिमेना में लड़ाई के सभी सीन्स के स्तर को ऊंचा कर देगा।
बता दें, सुपरस्टार धनुष बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के बाद हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘द ग्रे मैन’ उनकी पहली फिल्म होगी। ये फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में धनुष के अलावा क्रिस इवांस, रयान गोसलिंग, एना डे अरमास, रेगे-जीन पेज जैसे हॉलीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के रिलीज पहले एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें धनुष एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक्शन की दर्शक भी सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं।
दूसरी तरफ धनुष के फैंस आनंद महिंद्रा को धनुष की दूसरी फिल्म देखने की सलाह भी दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सर अगर आपके पास समय हैं तो धनुष की असुरन जरुर देखें। वहीं एक यूजर ने धनुष बहुत बहुमुखी अभिनेता हैं और हमेशा अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करते हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर महिंद्रा से पूछा सर आप फिल्मों के लिए समय निकाल लेते हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि यह धनुष के फैंस के लिए गर्व का समय है।
फिल्म की रिलीज से पहले, रविवार को यूएस में मीडिया के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। जहां धनुष को सभी की तारीफें मिली। धनुष के फैंस को उनका एक्शन अवतार जरूर पसंद आएगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष का किरदार फिल्म में ज्यादा समय का नही है।