सौरभ कुमार
केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना में व्यापक बदलाव करने का फैसला किया है। इसके अनुसार, देश के सभी राशन कार्ड धारक उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकेंगे। मोदी सरकार इसी सप्ताह इसकी घोषणा कर सकती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को रसोई गौस (एलपीजी) का मुफ्त कनेक्शन दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो रशन और आधार कार्ड धारकों को इस बाबत स्व-घोषणापत्र देना होगा कि वह गरीब है। देश में 9.27 करोड़ राशन कार्ड धारक (हाउसहोल्ड) हैं। संशोधित योजना से एक करोड़ से ज्यादा लोग उज्ज्वला योजना का हिस्सा बन सकेंगे। मोदी सरकार ने स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की नीति के तहत मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत 5 करोड़ योग्य महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। उज्ज्वला योजना की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना को संशोधित करने का फैसला किया है। अब सभी राशन कार्ड धारकों को भी उज्ज्वला योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि शुरुआत में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, 2011 के तहत गरीबी रेखा (बीपीएल) नीचे रहने वालों को योजना में वरियता दी गई थी। योजना के सफल रहने पर अनुसूचित जाति/जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना व अंत्योदय अन्न योजना लाभार्थी, वन मजदूर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चाय बगान से जुड़े रहे आदिवासी और द्वीपों पर रहने वालों को भी उज्ज्वला योजना में शामिल करने का फैसला किया गया था।
अब तक 5.8 करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन: उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 5.8 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी का कनेक्शन दिया जा चुका है। इनमें से 3.8 करोड़ लोग सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी से हैं। बाकी लाभार्थी अन्य श्रेणियों से हैं। पिछले कुछ दिनों में इस योजना के तहत लाभ लेने वालों की तादाद में गिरावट आई है, ऐसे में सरकार ने इसे सभी गरीब परिवारों के लिए खोलने का फैसला लिया है।
8 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य: तकरीबन 6 करोड़ हाउसहोल्ड को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के बाद केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 तक 8 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि शुरुआत में इस योजना के लिए 8 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया गया था। योजना की सफलता से उत्साहित मोदी सरकार ने पिछले बजट में इस योजना के लिए अतिरिक्त 4,800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। आठ करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उज्ज्वला योजना के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया गया है। लिहाजा, अब राशन कार्ड धारकों को भी उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का निर्णय किया गया है।