Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maan-dhan Yojna: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च की गई प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को लेकर छोटे कारोबारियों और दुकानदारों के बीच बेहद कम उत्साह देखने को मिल रहा है। 12 सितंबर को लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत देश के 3 करोड़ लघु कारोबारियों, उद्मियों और दुकानदारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अब तक 7 महीने में सिर्फ 36,477 लोगों ने ही इस स्कीम के लिए नामांकन कराया है। योजना के लिए लॉन्च किए गए पोर्टल https://maandhan.in/vyapari पर यह आंकड़ा दिया गया है।
यही नहीं यदि स्कीम से जुड़ने वाले लोगों का राज्यवार आंकड़ा देखा जाए तो यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ को छोड़कर बाकी सभी प्रांतों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस स्कीम से जुड़ने वालों का आंकड़ा महज सैकड़ों में हैं। यही नहीं मिजोरम और लक्षद्वीप में तो इस स्कीम के तहत कोई भी नामांकन नहीं हुआ है। इसके अलावा दादर एवं नागर हवेली में 7, गोवा में 3 और सिक्किम में सिर्फ दो लोगों ने ही स्कीम के लिए नामांकन कराया है। इस स्कीम के तहत 2023-24 तक दो करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। यही नहीं अकेले 2019-20 के लिए ही 50 लाखा लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया था।
कृषकों के लिए प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना और श्रमिकों के लिए पीएम श्रमयोगी मान धन योजना की तर्ज पर इस स्कीम को लॉन्च किया गया था। अन्य दो स्कीमों की तरह ही इसमें 18 से 40 साल की उम्र तक के लोगों के लिए जुड़ने का विकल्प है। स्कीम के मुताबिक न्यूनतम 55 रुपये मासिक और अधिकतम 200 रुपये प्रति माह जमा करने पर 60 साल की उम्र के बाद लघु व्यापारियों को 3,000 रुपये मासिक की पेंशन मिलेगी। इस स्कीम का लाभ वे लोग उठा सकते हैं, जिनके कारोबार का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से कम हो। ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस से जुड़े या फिर पीएम श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठाने वाले लघु उद्यमी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते।
किसान सम्मान और श्रम योगी योजना में लाखों नामांकन: पीएम किसान मान-धन योजना को 9 अगस्त, 2019 को लागू किया था। अब तक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इसके अलावा श्रमिकों के लिए लाई गई श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 43 लाख से ज्यादा नामांकन हुए हैं। गौरतलब है कि ये तीनों ही स्कीमें भले ही अलग-अलग वर्ग के लिए हैं, लेकिन तीनों के नियम और मिलने वाले लाभ एक समान ही हैं। इन तीनों ही स्कीमों के लिए 18 वर्ष की उम्र में जुड़ने पर प्रीमियम की राशि 55 रुपये और 40 की उम्र में जुड़ने पर 200 रुपये मासिक तय की गई है।