PNB KYC Updation Last Date: देश के लीडंग पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगर आपका भी अकाउंट PNB में है तो आपको जल्द ही अपनी अकाउंट KYC को पूरा करना होगा। पीएनबी ने आधिकारिक तौर पर ग्राहकों से कहा है कि जल्द से जल्द अपना अकाउंट अपडेट कर लें नहीं तो यह बंद हो सकता है।

बता दें कि पीएनबी ने यह कदम केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर उठाया है।

PNB KYC Update

PNB ने 7 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज जारी की। इस प्रेस रिलीज में बैंक ने अपने ग्राहकों से जल्द से जल्द अपनी KYC (Know Your Customer) डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा है। केवाईसी अपडेट ना करने पर उनका अकाउंट बंद हो सकता है। बता दें कि केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक ने 18 दिसंबर, 2023 आखिरी तारीख तय की है।

KYC Updation

पीएनबी ने कहा कि RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, ‘सभी ग्राहकों के लिए केवाई अपडेट करना अनिवार्य है। अगर आपने 30 सितंबर 203 तक अपने अकाउंट की KYC नहीं की है, तो आप 18 दिसंबर 2023 तक अपनी डिटेल्स अपडेट कर लें। अकाउंट केवाईसी की प्रक्रिया को PNB One/Internet Banking Service (IBS)/रजिस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक ग्राहक चाहें तो पीएनबी ब्रांच में जाकर भी KYC Update प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। अगर आपका अकाउंट अपडेट नहीं है तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है।’

KYC डिटेल्स में क्या-क्या करना है अपडेट?

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट फोटो, PAN, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर आदि प्रोवाइड कराना होगा।