Punjab National Bank: अगर आप इस वक्त सस्ता मकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको जरुर पढ़नी चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक कुछ वैसे घरों की नीलामी करने जा रहे हैं जिसके मकान मालिक किसी कारणवश अपना लोन नहीं चुका पाए। बैंक की डिफॉल्टरों की लिस्ट में आ चुके ऐसे मकान मालिकों की प्रॉपर्टी को बैंक अब नीलाम की तैयारी में है।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि दिसंबर के महीने में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी। आप इस नीलामी के जरिए उचित मूल्य पर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बैंक द्वारा नीलाम की जा रही इस प्रॉपर्टी को खरीद कर अपना सपना साकार कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि पीएनबी की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक 29 दिसंबर, 2020 को आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई-नीलामी की जाएगी। इसमें 3681 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं। इसके अलावा 961 कॉमर्शियल प्राॉपर्टी, 527 इंडस्ट्रियल प्राॉपर्टी, 7 एग्रीकल्चर प्राॉपर्टी भी शामिल हैं। इन सभी प्रॉपर्टी की नीलामी बैंक के द्वारा की जाएगी।
प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है। अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि जिन प्रॉपर्टी के मालिक समय पर बैंक का लोन नहीं चुकाते हैं उनकी प्रॉपर्टी बैंक जब्त कर लेती है। बाद में इसी प्रॉपर्टी को उचित मूल्य पर बेच कर बैंक बकाया राशि वसूल करता है। बैंक ऐसे डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टी को समय-समय पर नीलाम करता है। तो अब अगर आप भी घर या ऑफिस के लिए जमीन या मकान लेना चाहते हैं तो पीएनबी की इस नीलामी में हिस्सा लेकर अपनी किस्मत आजमा सकते है।

