पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 22 जनवरी को नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस वाराणसी-नई दिल्ली ट्रेन की बोगी बेहतर सुविधाओं से लैस होगी। ऐसी बोगियों वाली यह देश की पहली ट्रेन होगी। ट्रेन 13 घंटे 50 मिनट में सफर पूरा करेगी। रेल विभाग के एक अफसर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई ट्रेन का किराया क्या रखा जाएगा, इस बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
रेलवे ने हाल ही में नई बोगियों की झलक दिखाई थी। इन बोगियों में कंट्रोल डिस्चार्ज्ड वाटर टैप, नए टॉयलेट मॉड्यूल, एग्जॉस्ट फैन, एलईडी लाइट, स्नैक टेबल, घर जैसी सीढ़ियां आदि सुविधाएं दी गई हैं। एसी 1, एसी 2 और स्लपीर क्लास की 24 बोगियां रेलवे ने शोकेस किया था। अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ ट्रेनों में लगाया जाएगा।