PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के लिए जरूरी अपडेट आया है। अब से हर पीएम किसान का फायदा लेने के लिए लाभार्थी किसानों को कुछ जरूरी पात्रता तुरंत पूरी करनी होंगी। जी हां, अब से हर किसान को सम्मान निधि किस्त नहीं मिलेगी। अगर आप चाहतें हैं कि 19वीं किस्त का फायदा आपको मिले तो बिना देरी किए पीएम किसा योजना के लिए जरूरी पात्रता पूरी कर लें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए अब किसानों को Farmer Registry में रजिस्टर कराना अनिवार्य हो गया है। 31 दिसंबर 2024 के बाद जारी होने वाली अगली 19वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस रजिस्ट्री में रजिस्टर होने से किसानों को कई दूसरी सरकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा।

अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों वाली खबरें गलत, अडानी ग्रुप का बड़ा बयान

कैसे मिलेगा पीएम किसान की किस्त का फायदा?

केंद्र सरकार साल में तीन बार 2-2000 रुपये की तीन किस्त लाभार्थी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है। जिन किसानों से कृषि विभाग की वेबसाइट पर पीएम किसान के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन अब सरकर ने फार्मर रजिस्ट्री में भी रजिस्ट्रेश कराना अनिवार्य कर दिया है।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त? जानें अप्लाई करने का पूरा तरीका

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे करें चेक: How to check beneficiary status?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आने वाली पीएम किसान की 19वीं किस्त के लिए लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो आप ऑनलाइन बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, अब आपको यहां ‘Beneficiary List’ ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नए पेज पर अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें
राज्य चुने
इसके बाद जिला का चुनाव करे
फिर सब-डिविजन और ब्लॉक
इसके बाद अपने गांव को सिलेक्ट करें

स्टेप 4: फिर ‘Get Report’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

अगर बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका ना है तो आपको पीएम किसान की 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का फायदा मिलेगी।

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्दी रजिस्ट्रेशन करा लें। सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें। और फार्मर रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें।