PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक अहम बयान आया है।

दरअसल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद को बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत आवंटित धन को बढ़ाने के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि आम बजट में किसान निधि की रकम को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके उलट योजना के लिए आवंटित बजट में कटौती कर दी गई।

बता दें कि मोदी सरकार ने इस योजना में 10,000 करोड़ रुपये की कटौती की है। पीएम-किसान (PM-KISAN) के लिए 65,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। मोदी सरकार ने पिछले साल के बजट में इस किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

क्या कहा कृषि मंत्री ने: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ” पीएम-किसान योजना (PM-KISAN) के तहत आवंटित धन को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।” उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये किसानों को दिया जाता है। यह भुगतान, लाभार्थियों के आधार-सीड डेटा के आधार पर किया जाता है। इस संबंध में इन राज्यों को 31 मार्च, 2021 तक छूट दी गई है।

महाराष्ट्र में पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi)  के तहत अयोग्य किसानों से धन की वसूली पर एक अन्य प्रश्न के जवाब में नरेंद्र तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष 11 मार्च को लगभग 78.37 करोड़ रुपये की वसूली की है। तोमर ने कहा है कि पीएम किसान का पैसा राज्यों को सीधे आवंटित नहीं किया जाता है। इसमें पैसा हर राज्य के किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।

31 मार्च की डेडलाइन अहम: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए 31 मार्च का दिन काफी अहम है। दरअसल, आठवीं किस्त पाने के लिए पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च है।

मौजूदा समय में 11.66 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं और अगर आप भी चाहते हैं कि इस योजना के तहत आपको भी फायदा मिले तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सरकार इस स्कीम के तहत सालाना 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए जारी करती है।