PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment Date And Time Announced: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान आखिरकार हो गया है। 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे पीएम किसान (PM Kisan) लाभार्थियों को जल्द उनके खाते में 18वीं किस्त की रकम मिल जाएगी। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, PM Kisan की 18वीं किस्त देशभर के किसानों के खाते में 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर की जाएगी।
अगर आपने भी पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर किया है तो आपको जल्द से जल्द अपनी e-KYC पूरी कर लेनी चाहिए। स्कीम के नियमों के मुताबिक, पीएम किसान योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी e-KYC और भू-सत्यापन (Land Verification) का काम पूरा हो चुका है।
PPF Calculator: इस सरकारी स्कीम में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें क्या है तरीका
पीएम किसान योजना क्या है? PM Kisan Samman Nidhi yojana
पीएम किसान योजना, केंद्र सरकार की एक स्कीम है जिसे फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री ने उन किसानों की वित्तीय मदद के लिए लॉन्च किया था जिनके पास अपनी जमीन है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। हर 2000 रुपये की रकम तीन EMI में ट्रांसफर की जाती है।
अभी तक भारत सरकार ने 17 किस्तों में 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में 3.24 लाख करोड़ रुपये ज्यादा रकम ट्रांसफर की जा चुकी है। जैसा कि हमने बताया इस योजना में मिलने वाले 6000 रुपये किसानों को खेती के लिए बीज, खाद और खेती से जुड़े उपकरण आदि के लिए दिए जाते हैं।
कब जारी हुई थी पीएम किसान की 17वीं किस्त?
पीएम किसान की 17वीं किस्त इसी साल जून 2024 में जारी की गई थी। PM-KISAN स्कीम के तहत EMI की राशि देशभर के किसानों के खातों में Direct Benefit Transfer (DBT) मोड के जरिए भेजी जाती है। पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम में से एक है।
पीएम-किसान के लिए क्या है योग्यता: PM-Kisan scheme eligibility
इस स्कीम के तहत, जिन किसानों के पास अपने नाम पर कृषियोग्य जमीन है, वे पात्र हैं। 2 हेक्टेयर तक खेतिहर जमीन वाले छोटे और गरीब किसान इस स्कीम के तहत लाभ ले सकते हैं।
पीएम-किसान के लिए e-KYC कैसे करें: How to do e-KYC for PM-Kisan?
-सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें
-इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें
-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें