PM Jan Dhan account update KYC: पीएम जन धन अकाउंट एक सरकारी योजना है जिसके तहत कोई भी नागरिक जीरो बैलेंस के साथ बैंक अकाउंट खोल सकता है। इस स्कीम के तहत 10 साल पूरे होने पर पीएम जन धन अकाउं की नई KYC होना अनिवार्य है। हाल ही में वित्तीय सेवा सचिव नागराजू ने प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट होल्डर्स के लिए नए सिरे से KYC प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी हितधारकों के साथ बैठक की थी।

वित्तीय सचिव ने कहा था कि 2014 में लॉन्च हुई पीएम जन धन योजना में करीब 2014 अगस्त से 2014 के बीच करीब 10.5 करोड़ पीएम जनधन अकाउंट खोले गए। अब इन पीएम जन धन अकाउंट को 10 साल हो रहे हैं और इनकी केवाई दोबारा की जानी चाहिए। अगर आपके पास भी जनधन अकाउंट है और यह 10 साल पुराना हो गया है तो जानें कि किस तरह आप केवाईसी करवा सकते हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा कटता है? चेक करें IRCTC का नियम

प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?

PM JanDhan Yojana के तहत बिना किसी बैलेंस के बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। यानी जिन लोगों के पास बैंक में जमा करने के लिए रकम नहीं है, वो भी 0 शुल्क देकर बैंक में खाता खोल सकते हैं। पीएम जनधन में कई विशेष फायदे भी खाताधारकों को ऑफर किए जाते हैं। इसमें ओवरड्राफ्ट सर्विस के जरिए 10000 रुपये की निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है। इस योजना का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। 

Gold Rate Today, 18 November: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, इन देशों से भारत में सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

SBI अकाउंट की KYC ऐसे करें अपडेट: How to update SBI KYC online

एसबीआई के रेगुलर और जनधन अकाउंट की दोबारा KYC करने का तरीका जानें…

गौर करने वाली बात है कि SBI की इंटरनेट बैंकिंग के जरिए KYC को घर बैठे अपडेट किया जा सकता है।

स्टेप 1: सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग में लॉगइन करें
स्टेप 2: इसके बाद My Accounts & Profile टैब में जाएं
स्टेप 3: फिर Update KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4: अब अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें और Submit पर क्लिक करें
स्टेप 5: इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपना अकाउंट सिलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें
स्टेप 6: अब जरूरी जानकारी भरें, फिल जरूरी और संबंधित डॉक्युमेंट्स जमा करें और सबमिट करें

इसके बाद KYC अपडेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें

पंजाब नेशनल बैंक KYC ऐसे करें अपडेट: How to update Punjab National Bank KYC online

PNB में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के लिए अपडेट करने का तरीका जानें

आप बैंक ATM, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और दूसरे डिजिटेल चैनल्स के जरिए दोबारा KYC कर सकते हैं।
इसके अलावा OTP-बेस्ड eKYC भी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऑफर की जाती है।
खाताधारक इंस्टेंट वीडियो KYC ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी एकाउंट की दोबारा केवाईसी कर सकते हैं।

कैनरा बैंक अकाउंट की केवाईसी ऐसे करें अपडेट: How to update Canara Bank KYC online

कैनरा बैंक अकाउंट की KYC इंटरनेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती है।

स्टेप 1: यूजरआईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करके लॉगइन करें
स्टेप 2: इसकेबाद Services और Re-KYC पर क्लिक करें
स्टेप 3: जरूरी दस्तावेज अपलोड करें

Yes Bank KYC ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें: How to update Yes Bank KYC online

कैनरा बैंक अकाउंट की दोबारा केवाई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती है।

स्टेप 1: Yes Service Portal पर लॉगइन करें
स्टेप 2: इसके बाद एक Re-KYC पॉप-अप खुलेगा या फिर RE-KYC Service Request सिलेक्ट करें
स्टेप 3: अब जरूरी ऑप्शन चुनें
स्टेप 4: आधार E-KYC ऑथेंटिकेशन के जरिए प्रोसेस पूरी करें और Submit पर क्लिक करें