PM Internship Scheme PMIS Last Date Today: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत देशभर के युवाओं को इंटर्नशिप ऑफर की जाती है। इस स्कीम के तहत देश की टॉप-500 कंपनियों में यह इंटर्नशिप मिलती है। PM Internship Scheme के तहत युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों के साथ अपनी स्किल को सुधारने और बढ़ाने का मौका मिलता है। इस स्कीम में इंटर्नशिप करने पर 5000 रुपये महीना भत्ता भी मिलता है। अगर आप भी इस इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि आज इस योजना के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है।
PM Internship Scheme में अप्लाई करने की आखिरी तारीख क्या है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने की आज यानी 15 नवंबर 2024 आखिरी तारीख है। PM Internship की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
रेलवे ने बदल दिया इन ट्रेनों का समय, घर से निकलने से पहले चेक कर लें नया शेड्यूल, देख लें पूरी लिस्ट
PM Internship स्कीम में मिलने वाले ऑफर्स
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में 5000 रुपये वन-टाइम अलाउंस मिलता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के जरिए इंश्योरेंस कवरेज भी ऑफर किया जाता है।
किस तरह की इंटर्नशिप इस स्कीम में मिलेगी?
योग्य उम्मीदवारों को इस स्कीम के तहत आईटी एंड सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑइल, गैस एंड एनर्जी, मेटल एंड माइनिंग, FMCG, टेलिकॉम, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन, रिटेल एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, सीमेंट एंड बिल्डिंग मटीरियल्स, ऑटोमोटिव, फार्मास्युटिकल, एविएशन एंड डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल, मीडिया, केमिकल, एंटरटेनमेंट एंड एजुकेशन, कंसल्टिंग सर्विसेज, टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, जेम्स एंड ज्वेलरी, ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में काम करने का मौका मिलेगा।
इंटर्नशिप के दौरान पैसे मिलेंगे?
इंटर्नशिप ज्वॉइन करने के बाद इंटर्न को हर महीने 5000 रुपये हर महीने मिलेंगे। पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप यह फायदा लाभार्थियों को मिलेगा।
जैसा कि हमने बताया कि भारत सरकार द्वारा इंटर्नशिप शुरू होने के बाद वन-टाइम 6000 रुपये ग्रांट भी दी जाएगी। यह पैसा ज्वॉइनिंग के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ट्रासफर होगा।
क्या इंटर्नशिप के बाद इंश्योरेंस बरकरार रहेगा?
नहीं, इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सरकार द्वारा ऑफर किए जाने वाले बीमा का फायदा नहीं मिलेगा।
कौन कर सकता है पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन?
-भारत का नागरिक होना चाहिए
-उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
-इसके अलावा आवेदक कहीं फुल-टाइम वर्क ना कर रहा हो और ना ही फुल-टाइम पढ़ाई जारी हो।
-आवेदक ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC), हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC), इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI), या पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा किया हो। या फिर आवेदक के पास BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma की डिग्री हो।