केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (28 अप्रैल 2022) को एक कार्यक्रम में सभी स्टार्टअप कंपनियों से अपील करते हुए कहा कि केवल कुछ अधिक डॉलर के लिए देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। सभी स्टार्टअप्स भारत में ही पंजीकृत और सूचीबद्ध हों। इसके साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो वे सरकार को आकर बताएं। उनकी समस्याओं का उचित निदान किया जाएगा।

सीआईआई की ग्लोबल यूनिकॉर्न समिट में पीयूष गोयल ने कहा कि “यह कहने का बिल्कुल उचित समय है लेकिन मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं। आप भारत में पंजीकरण कराएं और सूचीबद्ध हों। यदि आपको कोई समस्या है तो हमें आकर बताइए। हम हर समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करेंगे”

आगे उन्होंने कहा कि “केवल कुछ डॉलर बचाने के लिए कृपया आप अपना देश ना छोड़िए और टैक्स हेवेन देशों में न जाए। मैं बताना चाहता हूं कि आप भारत को एक बाजार के रूप में देखिए। यह आपका देश है। यहां पर आप अपना पंजीकरण करा काम कीजिए और अपना कर दीजिए।”

गोयल ने सभी कामयाब उद्योगपतियों को सुझाव दिया कि “आप देश के सबसे पिछड़े इलाकों में जाएं और देखें कि देश में कितना अधिक टैलेंट छुपा हुआ है और उसे निखारने का काम करें।” इसके साथ ही उन्होंने वेंचर कैपिटल फंड से बौद्धिक संपदा संपत्ति (Intellectual Property) का संरक्षण करने को भी कहा जो भारत के युवा उद्यमियों द्वारा अर्जित कर रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि “कदाचार (Malpractices) किसी भी उद्योग के लिए हमेशा ही हानिकारक रहता है और इसका प्रभाव सालों तक हमारे उद्योग पर देखने को मिलता है तो मैं सभी से यह अपील करता हूं। किसी भी कदाचार से दूर रहें।”

डाटा सिक्योरिटीज पर जोर देते हुए गोयल ने कहा कि “मौजूदा समय में जब भी हम कोई व्यापार करते हैं तो बड़ी मात्रा में ग्राहकों का डाटा हमारे पास उपलब्ध होता है ऐसे में जरूरी है कि साइबर हमलों से बचाने के लिए डेटा को सुरक्षित रखना और जरुरी हो जाता है।”