देश में कॉमर्शियल गैस के दाम में इजाफा कर दिया गया है। बुधवार (1 नवंबर) से कॉमर्शियल गैस के दाम में पेट्रोलियम कंपनियों ने 100 रुपये की वृद्धि कर दी है। अब 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस दिल्ली में 1833.00 रुपये में मिलेगी। मुंबई में इसकी कीमत 1785.50 रुपये होगी। कोलकाता में 1943.00 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये कर दिया गया है।

पिछले महीने भी कीमत बढ़ाई गई थी

पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है। पिछले महीने की पहली ही तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 209 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि 14 किलो वाली घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने पिछले महीने इसकी कीमतों में कुछ कमी की थी।

योगी सरकार उज्जवला योजना में देगी दो मुफ्त रिफिल

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

योजना के तहत अक्टूबर-दिसंबर 2023 तथा जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल वितरित किये जाएंगे। योजना पर राज्य सरकार हर साल 2312 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 1.75 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाएगा। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। उसके बाद जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें उक्त योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिये जाएंगे।