पेट्रोल के दाम में शनिवार को 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया।प्रमुख सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियल आॅयल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम शनिवार आधी रात से 60.70 रुपए प्रति लीटर होंगे जो इस समय 61.20 हैं। एक सितंंबर के बाद से पेट्रोल की कीमत में यह पहला बदलाव है जब उसके दाम दो रुपए प्रति लीटर कम किए गए थे। उसके बाद के पखवाड़ों में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले डीजल 16 अक्तूबर को 95 पैसे व एक अक्तूबर को 50 पैसे महंगा हुआ था। एक सितंबर को डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर घटे थे।

इंडियन आॅयल ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों व रुपया-अमेरिकी डालर विनियम दर को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम में यह कटौती की गई है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करेंगूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें