पेट्रोल और डीजल की कीमत में फेरबदल किया गया है। पेट्रोल पेट्रोल 3.02 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 1.47 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। नई कीमतें सोमवार रात 12 बजे से लागू होंगी। कीमतों में बदलाव के बाद अब पेट्रोल की कीमत 59.63 रुपए से घटकर 56.61 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, डीजल की कीमत 44.96 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 46.43 रुपए हो जाएगी। बता दें कि सरकार ने आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव 17 फरवरी को किया था। उस वक्‍त पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की कटौती जबकि डीजल के रेट में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।