Petrol- Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में हर दिन बदलाव किया जाता है। तेल कंपनियां बाजार में हुए उतार चढ़ाव को देखते हुए नए रेट जारी करती है। 4 अगस्त 2022, गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी किए गए हैं। नए अपडेट के अनुसार, 75वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वहीं, दो बार टैक्स घटाने के बावजूद चेन्नई में अभी भी पेट्रोल का भाव 102.63 रुपए व डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।
जानिए आपके शहर में 4 अगस्त 2022 को कितने में बिक रहा ईंधन
- मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 87.89 रुपए है।
- गुवाहाटी में पेट्रोल 96.01 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 83.94 रुपए है।
- लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।
- गांधीनगर में पेट्रोल 96.63 रुपए प्रति लीटर व डीजल 92.38 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।
- तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 व डीजल 96.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
कब हुआ था कीमतों में बदलाव
केंद्र सरकार की ओर से 21 मई को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया गया था। देश के लोगों को ईंधन की कीमतों से राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल की दर 6 रुपए प्रति लीटर कम कर दी थी। इसके बाद से राज्य सरकारों ने भी ईंधन की कीमतों से राहत दी थी। इसमें केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान सहित कई राज्य शामिल हैं।