अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें पांच साल के निचले स्तर पर आने के बीच आज पेट्रोल व डीजल के दाम में दो-दो रच्च्पये प्रति लीटर की कटौती की गई। अगस्त के बाद से यह पेट्रोल कीमतों में लगातार आठवीं कटौती है। अक्तूबर के बाद से डीजल के दाम चार बार घटाए गए हैं।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने आज ईंधन कीमतों में कटौती की घोषणा की। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

दिल्ली में पेट्रोल अब 61.33 रुपए लीटर होगा। यह 44 माह का सबसे निचला स्तर है। अब तक पेट्रोल का दाम 63.33 रुपए लीटर पर था।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 2.09 रुपए घटकर 68.86 रुपए लीटर पर आ गया। स्थानीय बिक्रीकर या वैट की भिन्न दरों की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल का दाम अलग-अलग है।

दिल्ली में अब डीजल 52.51 रुपए से घटकर 50.51 रुपए प्रति लीटर रह गया। जुलाई, 2013 के बाद से यह डीजल का सबसे कम दाम हैं। मुंबई में यह 60.11 से घटकर 57.91 रुपए लीटर रह गया। पेट्रोल, डीजल कीमतों में यह कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन सरकार ने कच्चे तेल के दाम 62.37 डॉलर प्रति बैरल पर आने के बीच पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.25 रुपए लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क एक रुपए लीटर बढ़ा दिया। जून में कच्चा तेल 115 डॉलर प्रति बैरल था।

इससे पहले एक दिसंबर को पेट्रोल व डीजल में क्रमश: 91 पैसे और 84 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

आज की कटौती के बाद अगस्त से पेट्रोल के दाम 12.27 रुपए लीटर घट चुके हैं।

डीजल के दामों में 19 अक्तूबर को पांच साल में पहली बार 3.37 रुपए लीटर की कटौती की गई थी। इसके बाद एक नवंबर को इसमें 2.25 रुपए लीटर की एक और कटौती की गई और एक दिसंबर को 84 पैसे लीटर की कमी इसमें की गई। आज इसमें दो रुपए की कटौती के साथ कुल मिलाकर चार बार की कटौती में डीजल 8.47 रुपए रुपए लीटर घट चुका है।

इसके बाद 15 नवंबर को इनकी कीमतों में एक और कटौती हो सकती थी, लेकिन सरकार ने पेट्रोल व डीजल दोनों पर उत्पाद शुल्क डेढ़–डेढ़ रुपए रुपए लीटर बढ़ा दिया। इन दो उत्पाद शुल्क वृद्धि के बाद सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपना राजस्व 10,600 करोड़ रुपए बढ़ाया है।

आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछली बार एक दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 91 पैसे प्रति लीटर और 84 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।’’

‘‘इसके बाद से पेट्रोल व डीजल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, डालर के मुकाबले रच्च्पया कमजोर हुआ है। इन दोनों कारकों के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाई गई हैं।’’

कंपनी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और रुपया डॉलर विनिमय दर पर निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है और बाजार के घटनाक्रमों का असर भविष्य में भी कीमतों पर दिखेगा।