पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर हैं। भले ही मंगलवार यानी 8 जून 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव ना हुआ हो, लेकिन जून के पहले ही सप्‍ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 1 रुपए से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिल चुका हैा वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मई के महीने से फ्यूल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। मई के महीने में देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में 3.83 रुपए और डीजल के दाम 4.42 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में दो दिन की महंगाई के बाद दाम स्थिर रखे गए हैं। देश के चारों महानगरों में दाम सोमवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। वैसे 7 जून को पेट्रोल के दाम में इजाफा होने के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 95.31 रुपए, कोलकाता में 95.28 रुपए, मुंबई में 101.52 रुपए और चेन्‍नई में 96.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत में और ज्‍यादा इजाफा देखने को मिल सकता है।

डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं : आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल के दाम भी सोमवार वाले ही लागू रहेंगे। वैसे 7 जून को डीजल की कीमत में इजाफा होने के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में डीजल की कीमत 86.22 रुपए, कोलकाता में 89.07 रुपए, मुंबई में 93.58 रुपए और चेन्‍नई में 90.92 रुपए प्रत‍ि लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमत में अभी और इजाफा होने की उम्‍मीद की जा रही है।

जून के महीने में कितना हुआ इजाफा : मई की तरह जून के महीने में भी पेट्रोल की कीमत में इजाफा हो रहा है। महीने के पहले सप्‍ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक रुपए से ज्‍यादा का इजाफा हो चुका है। पहले देश की राजधानी की करें तो जून में पेट्रोल 1.08 और डीजल 1.07 रुपए महंगा हो चुका है। जबक‍ि कोलकाता में पेट्रोल 1.03 और डीजल 1.07 महंगा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 1.05 रुपए और डीजल में 1.13 रुपए प्रत‍ि लीटर की महंगाई बढ़ी हैा जबक‍ि चेन्‍नई में पेट्रोल 95 पैसे और डीजल 1.02 रुपए प्रत‍ि लीटर का इजाफा देखने को मिला है।

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट : केडिया एडवाइजरी के डायरेक्‍टर और कमोडटिी एक्‍सपर्ट अयज केडिया का कहना है कि पूरी दुनिया में इकोनॉमी खुल रही है। भारत में लॉकडाउन के प्रतिबंध हट रहे हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन कच्‍चे तेल का प्रोडक्‍शन कम होने के कारण कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा हैा जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में अमरीकी क्रूड ऑयल डब्‍ल्‍यूटीआई 68.90 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 71.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें क‍ि भारत अपनी 80 फीसदी जरुरत का ऑयल बाहर से आयात करता है।