Petrol diesel Price hiked: पंजाब सरकार ने गुरुवार (5 सितंबर) को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैल्यू-एडेड-टैक्स (VAT) बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई एक कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल वैट में बढ़ोत्तरी करने की मंजूरी दी गई। अब राज्य में पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर टैक्स बढ़ जाएगा।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया। वैट बढ़ने से पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये जबकि डीजल से 395 करोड़ रुपये रेवेन्यू बढ़ जाएगा। बता दें कि राज्य के रेवेन्यू को बढ़ाने के इरादे से यह फैसला लिया गया है।

Nava Naveli Net Worth: 7000 करोड़ की कंपनी, 50 करोड़ के घर की उत्तराधिकारी हैं 26 साल की नव्या नवेली, अमिताभ बच्चन की नातिन की नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

कैबिनेट मीटिंग में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया है।

पंजाब के बड़े शहरों में पेट्रोल का रेट

शहरआज (5 सितंबर) का प्राइसकल (4 सितंबर) का प्राइस
चंडीगढ़94.24 रुपये94.24 रुपये
लुधियाना96.81 रुपये96.59 रुपये

पंजाब के बड़े शहरों में डीजल का रेट

शहरआज (5 सितंबर) का प्राइसकल (4 सितंबर) का प्राइस
चंडीगढ़82.40 रुपये82.40 रुपये
लुधियाना87.09 रुपये86.84 रुपये

क्या होता है वैल्यू-एडेड टैक्स?

वैल्यू-एडेड टैक्स (वैट) एक उपभोग कर है जो उत्पादन या वितरण के प्रत्येक चरण में वस्तुओं और सेवाओं में जोड़े गए मूल्य पर लगाया जाता है। यह एक प्रकार का अप्रत्यक्ष कर है, जिसका अर्थ है कि यह उपभोक्ताओं द्वारा सीधे भुगतान किए जाने के बजाय सरकार की ओर से व्यवसायों द्वारा एकत्र किया जाता है। वैट को एक पारदर्शी, बहु-स्तरीय कर के रूप में डिज़ाइन किया गया है जो सप्लाई चेन के हर स्टेप पर बढ़ाकर जोड़ा जाता है।