जिस आईपीओ का लोगों को लंबे समय से इंतजार था वो आज मार्केट तें उतर रहा है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बाजार में सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक जोमाटो का आईपीओ आज आ रहा है। जिसकी खरीदारी 16 तक की जा सकेगी। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी करीब 9400 करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग कर रही है। वैसे एंजेल इंवेस्टर्स से कंपनी ने काफी रकम जुटा ली है। अब आम निवेशकों के लिए इस पब्लिक ऑफर को लाया गया है।
खास बात तो ये है किे पिछले साल एसबीआई कार्ड्स के बाद जोमाटो का आईपीओ सबसे बड़ा है। एसबीआई कार्ड का आईपी 10,355 करोड़ रुपए का था। जबकि जोमाटो का आईपीओ 9375 करोड़ रुपए है। इसके बीच अब तक जितने भी आईपीओ आए हैं वो छोटे ही रहे हैं। अगर आप भी जोमाटो के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो घर बैठे अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस आईपीओ की खास बातें।
कितने रुपए का आईपीओ का बैंड : जोमाटो का आईपीओ 14 जुलाई यानी आज से ओपन हो रहा है , जिसमें 16 जुलाई तक निवेश किया जा सकेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपए रखा गया है। कंपनी 9,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। वास्तव में जोमैटो में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रखने वाली कंपनी इंफोएज 375 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। जानकारी के अनुसार जोमाटो की बाजार में लिस्टिंग 26 जुलाई को हो सकती है।
सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी जोमाटो : आईपीओ पूरा होने के बाद जोमाटो का वैल्यूएशन में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। जाराकं की मानें तो कंपनी की वैल्यू 64,365 करोड़ रुपए हो जाएगी। जोकि इस सेगमेंट की दूसरी लिस्टिड कंपनियों से काफी ज्यादा है। जूबिलेंट फूडवर्क्स का मार्केट कैप 41 हजार करोड़ रुपए है। वहीं बर्गर किंग इंडिया का 6,627 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है। कोरोना कान में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का कारोबार काफी तेजी के साथ बढ़ा है। जिसमें जोमाटो और स्विगी मुख्य कंपनियों में से एक हैं।
इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई : – पेटीएम मनी ने नया फीचर लांच किया है जिसके माध्यम से निवेश 24*7 आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
– यूजर्स तभी निवेश कर सकते हैं जब pre-Open IPO Application फीचर एक्टिव होगा।
– आईपीओ का ऑर्डर पेटीएम मनी सिस्टम पर रिकॉर्ड होगा और आईपीओ आपन होने के बाद एक्सचेंज में प्रोसेस होने के लिए जाएगा।
– यूजर्स को एप्लिकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
– आईपीओ बुकिंग की तमाम जानकारी यूजर्स को मिलती रहेगी।
– यूजर्स आईपीओ एप्लिकेशन बस एक क्लिक के जरिए पूरी कर पाएंगे।
– शेयर होल्डर केटेगरी के जरिए एप्लाई कर पाएंगे।
– लाइव आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर को भी ट्रैक कर पाएंगे।
कितना कर सकते हैं निवेश : – इस आईपीओ में रीटेल निवेशकों के लिए इश्यू में 10 फीसदी यानी 933 करोड़ रुपए का हिस्सा रिजर्व है।
– रीटेल इनवेस्टर्स 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
– रीटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।
– आप इसमें अधिकतम 1.94 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।
– इस आईपीओ की सबसे खास बात यह है कि इसमें 65 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं।