कोरोना काल में रुपयों की जरुरत कब पड़ जाए। अपने निवेश को रोककर अपने रुपयों कब वापस निकालने की जरुरत महसूस कुछ पता नहीं। कभी वक्त भी होता है कि आपको रुपयों की जरुरत हो और बैंक बंद हो। जिससे आप अपने निवेश से रुपया ना निकाल पाएं। ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए एसबीआई की सुविधा है मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम। जिसके तहत आप अपनी एफडी की रकम को एटीएम के माध्यम से भी निकाल सकते हैं।
इस सबसे खास बात यही है कि एफडी तोड़ने के लिए आपको अपने बैंक जाने की जरुरत नहीं होती है। आपने एटीएम जाकर जिस तरह से करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट से रुपया निकालते हैं वैसे ही एफडी अकाउंट से भी रुपया निकाल सकते हैं। वो भी भी काफी आसानी से। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एसबीआई की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम क्या है।
एसबीआई की मल्टी डिपॉजिट स्कीम : इस स्कीम को एफडी या टीडी ही कहा जाता है बस फर्क यह है कि यह आपके सेविंग और करंट अकाउंट से कनेक्ट होता है। जरुरत के समय आप कभी भी किसी भी समय एटीएम से 1000 रुपए के मल्टीपल में रुपया निकाल सकते हैं। एसबीआई इस स्कीम में भी उतना ही ब्याज देना है जितना एफडी की सामन्य स्कीम पर। एफडी तोड़ने के बावजूद एसबीआई बचे हुए रुपयों पर ब्याज देता रहता है।
कितना मिलता है ब्याज : जैसा कि आपको बताया के सामान्य एफडी और मल्टी डिपॉजिट स्कीम पर एक जैसा ब्याज है। एसबीआई की वेसबसाइट के अनुसार एसबीआई के मल्टी डिपॉजिट स्कीम में मिनिमम 10 हजार रुपए जमा करा सकते हैं। उसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल में रुपया विद्ड्रॉल कर सकते हैं। इस स्कीम में डिपॉजिट की कोई सीमा नहीं है। इसे 1 से 5 साल तक के लिए खुलवाया जा सकता है। खास बात तो ये है कि इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको टीडीएस देना होता है।
लोन की भी मिलती है सुविधा : वहीं इस स्कीम में आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। साथ ही नॉमिनेशन की भी सुविधा है। ग्राहक इस अकाउंट को अपने दूसरे ब्रांच में भी ट्रांसफर करा सकता है। इस स्कीम को अपने सेविंग या करंट अकाउंट से कनेक्ट कराने पर मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत होती है। इस स्कीम में 7 दिन से कम डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।
कौन-कौन उठा सकता है फायदा : इस स्कीम का फायदा कोई भी भारतीय उठा सकता है। इस स्कीम में ज्वाइंटली भी मलिया जा सकता है। साथ ही माइनर अपने पेरेंट्ंस के नाम पर भी खुलवा सकते हैं। वहीं हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के कर्ता, फर्म, कंपनी, लोकल बॉडीज और किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट यह अकाउंट खुलवा सकता है।