आपको भी पेट्रोल-डीजल पंप खोलने का मौका मिल रहा है। जल्द ही पेट्रोल पंप कंपनियां आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप खोलने का आवेदन जारी करने वाली हैं। पेट्रोल पंप कमाई का अच्छा जरिया है। इसमें आपको अच्छा मार्जिन मिलता है। पेट्रोल पंप के लिए ऑयल कंपनियों की ओर से समय-समय पर लाइसेंस जारी किया जाता है। इस लाइसेंस के लिए केंद्र सरकार की ओर से परमीशन दी जाती है।
मौजूदा समय में केंद्र सरकार ने रिलायंस, भारत पेट्रोलियम जैसी 7 कंपनियों को ऑटो फ्यूल रिटेलिंग लाइसेंस की मंजूरी दी है। यानी देश की यह सात कंपनियां आपको पेट्रोल पंप खोलने के लिए परमीशन दे सकती हैं। इसके लिए कंपनियों की ओर से आवेदन निकाले जाते हैं। आवेदन करने वालों को एक तय प्रोसेस से गुजरना पडता है। जो लोग पेट्रोल लेने के तय नियमों और शर्तों को पूरा करते हैं तो उन्हें मिल जाता है। यह नियम और शर्तें कंपनी अपने हिसाब से तय करती हैं।
किस कंपनी के पास हैं कितने पेट्रोल पंप : देश की सरकारी ऑयल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पास 77,709 पेट्रोल पंप हैं। वहीं आरबीएमएल के पास 1422 पेट्रोल पंप और नायरा के पास 6,152 पेट्रोल पंप हैं। शेल के पास 270 पेट्रोल पंप हैं। बीपीसी की ओर से कुछ साल पहले देश में 3500 पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस हासिल किए थे, लेकिन उस पर अभी तक काम शुरू नहीं हो सका था। अरने वाले दिनों में और मौके भी बन सकते हैं।
कंपनियों की ओर से जारी होगा आवंटन : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली की ओर से संसद में दी गई जानकारी के अनुसार ईज ऑफ डूइंग के तहत कंपनियों को लाइसेंस जारी हुए हैं। नए नियमों के अनुसार न्यूनतम 250 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति वाली कोई भी कंपनी पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री के लिए लाइसेंस बांट सकती है। आने वाले समय में कंपनियों की ओर से पब्लिक लिए पेट्रोल पंप का आवंटल जारी किए जाएंगे।
कौन-कौन सी कंपनियों को मिला है लाइसेंस : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, असम गैस कंपनी, एमके एग्रोटेक, आरबीएमएल सॉल्युशंस इंडिया लिमिटेड, आईएमसी लिमिटेड, ऑनसाइज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को नए पेट्रोल पंप खोलने की परमिशन दी गई है। यानी आप पेट्रोल पंप के लिए किसी भी कंपनी में आवेदन कर सकते हैं।