विदेश में सफर करने के लिए विदेशी मुद्रा की आवश्‍यकता होती है। अगर आप विदेश में सफर करने वाले हैं, तो विदेशी मुद्रा हासिल करने में आपको समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फॉरेक्‍स कार्ड विदेशी मुद्रा प्राप्‍त करने के काम को आसान बनाता है। यह एक डेबिट कार्ड की तरह है, जो विदेश में आवश्‍यकता पड़ने पर निकासी के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

कौन ले सकता है फॉरेक्‍स कार्ड

केवल भारतीय नागरिक, जिन्‍होंने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की है फॉरेक्‍स कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकता है। नॉन रेजिडेन्ट भारतीय फॉरेक्‍स कार्ड के लिए अप्‍लाई नहीं कर सकते हैं। माता-पिता या पैरेंट की ओर से आवेदन पत्र पर सिग्‍नेचर करने के बाद 12 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिगों को कार्ड जारी किया जा सकता है।

किन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत

फॉरेक्‍स कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन भरा जा सकता है। इस फॉर्म के साथ कुछ दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है। फॉरेक्‍स कार्ड के लिए सेल्‍फ अटेस्‍टेड पासपोर्ट की एक कॉपी, वीज़ा और कन्फर्म टिकट की खुद से सत्‍यापित की गई कॉपी देनी होती है।

कितना लगेगा चार्ज

फॉरेक्‍स कार्ड बनवाने से पहले लोगों को इसके चार्जेज के बारे में जान लेना चाहिए। कार्ड जारी करने, मुद्रा लोड करने या टॉप अप करने, एटीएम से निकासी, बैलेंस पूछताछ, सुविधा शुल्क इत्यादि के संबंध में कार्ड पर किए गए लेनदेन पर लगाए गए शुल्क की जांच करनी चाहिए। यह चार्ज बैंक या कंपनी की ओर से अलग-अलग लगाया जाता है।

फॉरेक्‍स कार्ड के फायदे

इस कार्ड के तहत कंपनी या बैंक यात्री पर बीमा भी प्रदान करती है। एक फॉरेक्‍स कोर्ड के तहत कई विदेशी मु्द्रा रखी जाती है। फॉरेक्‍स कार्ड की समय सीमा 5 साल के लिए होती है। इस कार्ड को 60 दिनों के अंदर प्राप्‍त किया जा सकता है। अगर विदेश यात्रा के दौरान धन का उपयोग नहीं किया गया है, तो इसे भारत आने की तारीख से 180 दिनों के भीतर बैंक को वापस करना होगा।