सेविंग अकाउंट पर केवल पैसा जमा करना ही नहीं है, बल्कि लोगों को ब्‍याज भी मिलता है। अगर कोई निवेश योजनाओं में निवेश की प्‍लानिंग कर रहा है तो उसके लिए सेविंग अकाउंट एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है, क्‍योंकि यह खाताधारकों का ब्‍याज के साथ कभी भी पैसा निकासी की अनुमति देता है। हालांकि इसपर अन्‍य योजनाओं से कम रिटर्न मिलता है, लेकिन इसमें डिपॉजिट करने से लेकर अन्‍य सुविधाओं का लाभ दिया जाता है, जो इंमरजेंसी के दौरान काम आती हैं।

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है तो वहीं प्रमुख बैंकों की ओर से 3 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया जाता है। सेविंग अकाउंट के तहत आपको एक खाता संख्या, एक बैंक पासबुक और एक डेबिट कार्ड के अलावा, कई ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं मिलती हैं जैसे नकद निकालना, चेकबुक जारी करना आदि। इन सभी सुविधाओं के साथ ही अगर आपको सेविंग अकाउंट पर एफडी जितना या उससे भी अधिक ब्‍याज मिले तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद हो सकता है।

सेविंग अकाउंट अधिक रिटर्न के साथ यह एक निवेश के विकल्‍प और अन्‍य लाभ भी प्रोवाइड कराएगा। यहां आपको कुछ ऐसे बैंक और विकल्‍प के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपको सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

यहां मिल रहा सबसे अधिक रिटर्न

सेविंग अकाउंट होने के क्‍या-क्‍या हैं फायदे

सुरक्षा: अधिकतर निवेशक पैसा निवेश करने के साथ ही चिंता में रहते हैं, लेकिन यहां पर पैसा जमा करने पर चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं होगी। सुरक्षा के साथ ही आप ब्‍याज के साथ ही अधिक अमाउंट निकाल सकते हैं। यह शेयर मार्केट से लिंक नहीं होता है।

पैसे तक आसान पहुंच: यह एक तरह का लिक्विड इन्वेस्टमेंट है, जिसे कैश में बदला जा सकता है। इसलिए, जमा की गई राशि पर ब्याज अर्जित करने के अलावा, जब भी आपको इसकी आवश्यकता होगी, आपको अपने पैसे मिल जाएगा।

सभी बैंकिंग सुविधाएं: इस खाते के तहत निवेश ऑप्‍शन के साथ ही लोगों को सभी बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती है, जैसे- मोबाइल ऐप और एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड, चेकबुक और अपने खाते की पुरी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ एफडी अकाउंट ओपेन, लॉकर और लोन की भी सुविधा दी जाती है।