अपने रुपयों को निवेश करने का तरीका हर किसी का अलग-अलग होता है। कोई शेयर्स, म्‍यूचुअल फंड या बांड में निवेश करता है तो कोई फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, पोस्‍ट की छोटर निवेश योजनाओं में निवेश करता है। वहीं कुछ स्‍मार्ट इंवेस्‍टर्स ऐसे होते हैं जो अपने इंवेस्टिड मनी को डायवर्सिफाइड करते हैं। जो सरकारी योजनाओं और मॉर्डन ऐरा की इंवेस्‍टमेंट स्‍कीम में रुपया लगाते हैं। आज यूपी के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा की बात करने जा रहे हैं कि आख‍िर उन्‍होंने अपने रुपयों को कहां निवेश किया हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र उन्‍होंने अपने चुनावी एफ‍िडेविट में कमाई का कौन-कौन सा जरिया बताया हुआ है।

मॉर्डन इंवेस्‍टमेंट से रहते हैं दूर : यूपी के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा मॉर्डन इंवेस्‍टमेंट से कोसों दूर रहते हैं। ना तो उन्‍होंने किसी म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्‍ट किया हुआ है। ना ही किसी बांड या फ‍िर डिबेंचर में निवेश किया हुआ है। यह कहानी उनके एफिडेविट में साफ देखने को मिल रही है।

पोस्‍ट ऑफ‍िस की इस स्‍कीम में किया है निवेश : वहीं दूसरी उन्होंने पोस्‍ट ऑफ‍िस की छोटी बचत योजना पीपीएफ में अच्‍छा खासा निवेश किया हुआ है। 2017 में दिए एफ‍िडेवि‍ट के अनुसार दिनेश शर्मा ने 22,58,817 रुपए का निवेश किया हुआ है। यह आंकडा 2017 का है। 2021 तक के आंकडे में इजाफा संभव है। आपको बता दें क‍ि पीपीएफ में सालाना 500 रुपए और अधि‍कतम 1.50 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस स्‍कीम को मैच्‍योरिटी के बाद 5 साल के लिए आगे ख‍िसकाया जा सकता है।

एलआईसी में भी कि‍ये हैं छोटे-छोटे निवेश : दिनेश शर्मा ने एलआईसी और दूसरी इंश्‍योरेंस कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है। उन्‍होंने और उनकी पत्‍नी दोनों मिलकर करीब एक लाख रुपए का निवेश किया हुआ है। उनकी पत्‍नी ने करीब 30 हजार रुपए का निवेश इंश्‍योरेंस में किया हुआ है। वहीं करीब 70 हजार रुपए का निवेश दिनेश शर्मा ने खुद किया हुआ है।

बैंकों में जमा लाखों रुपए : दि‍नेश शर्मा और उनकी पत्‍नी के बैंक अकाउंट्स में लाखों रुपए जमा है। दोनों अकाउंट में 27.26 लाख रुपए जमा हैं। उनकी पत्‍नी के अकाउंट्स में रुपया ज्‍यादा जमा हैं। उनकी पत्‍नी ने बैंकों में एफडीआर के रूप में हजारों का निवेश किया हुआ है।

करीब 3 करोड रुपए की है कुल संपत्‍त‍ि : अगर बात कुल संपत्‍त‍ि की बात करें तो दिनेश शर्मा और उनकी पत्‍नी की कुल संपत्‍त‍ि 2.92 करोड रुपए से ज्‍यादा हैं। दिनेश शर्मा की पत्‍नी के पास कुल 13.35 लाख रुपए के गहने हैं। जबकि 2.26 करोड रुपए की हाउसिंग प्रोपर्टी दिनेश शर्मा के नाम है। जोकि लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर है।