यदि आप अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके पास इसके लिए पर्याप्त बजट नहीं है। तो आप होम लोन का सहारा लेकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। होम लोन को एक अच्छा लोन माना जाता है इसकी मदद से आप एक ऐसी संपत्ति को खरीदते हैं जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ती है। सरकार होम लोन पर इनकम टैक्स में छूट भी देती है। यह एक लंबी अवधि का लोन होता है जिसकी अवधि 15 साल या इससे अधिक हो सकती है। वही होम लोन की बात करें तो देश में ब्याज दर इस वक्त 10 साल के सबसे न्यूनतम स्तर पर है जिसके कारण से आप कम ब्याज पर अधिक राशि का लोन भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं देश में इस समय कौन सा बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहा है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: यह एक सरकारी बैंक है। बैंकबाजार डॉट कॉम पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार इस बैंक से 20 साल की अवधि तक का 75 लाख रुपए का लोन लेने पर आपको केवल 6.4 फीसदी की दर से ब्याज देनी होगी, जिसकी 1 महीने की किस्त करीब 55447 रुपए आएगी। जो इसे देश का सबसे सस्ता होम लोन बनाता है।

पंजाब नेशनल बैंक: ग्राहकों को आकर्षक होम लोन उपलब्ध कराने में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक भी पीछे नहीं है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 6.5 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। 20 साल की अवधि के लिए 75 लाख का लोन लेने पर आपकी किस्त 55,918 रुपए होगी, इसके साथ ही अन्य सरकारी बैंक जैसे पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ़ इंडिया भी इसी ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक: यह बैंक देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल है। बैंक अपने ग्राहकों को 6.55 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन दे रहा है। 20 साल की अवधि के लिए 75 लाख का लोन लेने पर आपको प्रतिमाह 56,139 रुपए की किस्त चुकानी होगी।

यूनियन बैंक: यह पब्लिक सेक्टर का एक बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक से 20 साल की अवधि का 75 लाख रुपए का होम लोन लेने पर आपको 6.6 फीसदी के हिसाब से प्रति माह 56,360 रुपए की किस्त चुकानी होगी।

केनरा बैंक: यह भी एक सरकारी बैंक है। इस बैंक से 20 साल की अवधि का 75 लाख रुपए का लोन लेने पर आपको 6.65 फीसदी के हिसाब प्रतिमाह 56,582 की किस्त देनी होगी।

यहां यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि बैंक के द्वारा होम लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आपको कम ब्याज पर लोन मिलने की संभावना अधिक है।