अगर आप सुरक्षित बीमा की तैयारी में हैं और अपना पैसा वहां लगाना चाहते हैं, जहां आपको बीमा का भी लाभ मिले और साथ ही फंड भी तैयार हो तो आपके लिए एलआईसी की स्‍कीम में निवेश करना बेहतर हो सकता है। एलआईसी की ओर से कई बीमा योजनाएं दी जाती हैं, जो बीमा के साथ ही अच्‍छा फंड भी कुछ ही सालों में तैयार कर देती हैं। इसी तरह से एलआईसी की एक पॉलिसी एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी प्‍लान है। इसमें आप हर दिन 252 रुपये के निवेश पर मैच्‍योरिटी पूरा होने पर 20 लाख रुपये पा सकते हैं। साथ ही कर लाभ भी दिया जाता है।

एलआईसी जीवन लाभ योजना
इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये की होती है। इस पॉलिसी में निवेश की कम आयु 8 वर्ष दी गई है, जबकि इस पॉलिसी के तहत निवेश करने की अधिकतम उम्र 59 वर्ष दी गई है। यह बीमा कंपनी निवेशकों को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान करने की अनुमति देती है। इस दौरान अगर आप मासिक भुगतान करते हैं तो ग्रेस पीरियड आपको 15 दिनों के लिए दिया जाता है। वहीं छमाही, त्रमासिक और वार्षिक में प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको 30 दिन की ग्रेस पीरियड दी जाती है।

कैसे करें इस पॉलिसी में निवेश
इसमे निवेशक दो तरह के टर्म प्‍लान में निवेश कर सकते हैं निवेशक 16 से 25 साल के बीच की पॉलिसी का चयन कर उसी अनुसार प्रीमियम का भुगतान 10 से 16 साल तक कर सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत कर लाभ भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: दिसंबर तिमाही में इस IT कंपनी ने दी सबसे अधिक नौकरी, Infosys की आय में हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी

कैसे मिलेगा 20 लाख रुपये?
एक कैलकुलेश से समझें कि अगर इस पॉलिसी के तहत कोई निवेशक 20 लाख का फंड तैयार करना चाहता है तो उसे प्रति दिन 251.7 रुपये का भुगतान करना होगा। यह निवेश उसे जीवन लाभ पॉलिसी के तहत नियमित तौर पर 16 सालों के लिए करना होगा। यानी वह 9वीं साल की उम्र में निवेश शुरू करता है तो 25 साल की उम्र में उसे 20 लाख रुपये परिपक्‍वता के तौर पर मिलेंगे।