जीवन बीमा निगम कंपनी लोगों के भविष्‍य को सिक्‍योर करने के लिए कई ऐसी स्‍कीम लेकर आती है, जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सकता है। इन स्‍कीमों में आप बेहतर विकल्‍प का चयन कर सकते हैं। यहां पर एलआईसी की एक ऐसी स्‍कीम के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षित कर सकता है। यहां आपको एलआईसी जीवन तरुण प्लान (LIC Jeevan Tarun Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम को खास आपके बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये एक फ्लेक्सिबल स्कीम है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के तहत आने वाली कुछ बातें।

एलआईसी जीवन तरुण प्लान (LIC Jeevan Tarun Plan)
एलआईसी की इस स्कीम की खास बात है कि यह 25 वर्ष की आयु होने पर परिपक्वता लाभ देती है। अगर इस पॉलिसी को खरीदते वक्त आपके बच्चे की आयु 8 वर्ष की है, तो आपकी पॉलिसी अवधि 17 वर्ष में पूरी हो जाएगी। इस स्कीम की न्यूनतम बीमा राशि 75,000 रुपये है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं दी गई है। इस पॉलिसी को लेने वाले बच्‍चे की उम्र 90 दिन कम से कम होनी चाहिए। जबकि अधिकत उम्र 12 साल की होगी

क्‍यों खास है यह स्‍कीम

  • इस पॉलिसी के तहत आपको दो बोनस मैच्‍योरिटी पूरा होने के साथ ही दिया जाता है।
  • इसमें पांच साल की मैच्‍योरिटी अवधि दी जाती है। हालाकि इसके बाद भी इसे बढ़ाया जा सकता है।
  • इस योजना में 125 फीसद सम एश्‍योर्ड बेनफिट भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: EPFO ने दी अनुमति अब PF खाताधारक जरुरत पड़ने पर निकाल सकेंगे एक लाख रुपये तक की धनराशि, जानिए पूरा प्रोसेस

इस स्थिति में मिलती है 26 लाख की रकम
इस पॉलिसी में अगर बच्‍चे के माता- पिता की मौत हो जाती है, जो प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो भविष्‍य के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है और यह पॉलिसी जबतक चुना नहीं जाता है तबतक सक्रिय रहता है। इसके बाद एलाआईसी तरुण पॉलिसी के तहत आपको 26 लाख रुपये तक का बीमा का लाभ देती है।