एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड को आज 26 साल पूरे हो गए हैं। पहले इसका नाम एचडीएफसी इक्विटी फंड था। जो एचडीएफसी एएमसी के सबसे बेहतरीन फंड्स में से एक है। इसने अपने 26 साल में सालाना कंपांउड इंस्ट्रस्ट रेट 18.44 फीसदी देखने को मिला है। इस दौरान निफ्टी500 टीआरआई की सीएजीआर 12 फीसदी देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि इस फंड में किसी ने भी 1 जनवरी 1995 को ए1 लाख रुपए आए होंगे तो 31 मई, 2021 को 87.60 लाख रुपए के मालिक हो चुके होंगे। वहीं शुरुआत से इस फंड में 10,000 रुपए का सिप किया होता तो 31 मई, 2021 को बढ़कर 9.57 करोड़ रुपये हो गया होता। एचडीएफसी एएमसी ने इस फंड के शानदार प्रदर्शन का श्रेय निवेश की सटीक रणनीति को दिया है। बिजनेस में निवेश, डायवर्सिफिकेशन और वैल्यूएशन पर फोकस के कारण इस फंड का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है।
इस फंड का मौजूदा नेट एसेट वैल्यू 24 जून, 2021 में 882 रुपए हो गया है। इस तरह से अब तक का सीएजीआर 18 फीसदी से ज्यादा हो जाता है। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एवं चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर प्रशांत जैन के अनुसार एचडीएफसी फ्लेक्सी फंड का पोर्टफोलियो ऐसा है, जिससे इससे इकोनॉमी में मजूबती और कंपनियों की मुनाफे बनाने की क्षमता में सुधार से फायदा होगा।
सेबी के मल्टी कैप फंडों के लिए नियम बनाने के बाद एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड फ्लेक्सी कैप कैटेगरी का पार्ट हो गया है। इस स्कीम के पास हर तरह के फंड में निवेश करने का ऑप्शन है। इस फंड ने उन सेक्टर की कंपनियों पर दांव लगाया है, जिनकी वैल्यूएशन वाजिब है और जिनकी कमाई में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

