Buy Gold on this Dhanteras 2022: धनतेरस पर कई लोग सोना खरीदते हैं और यह गोल्ड खरीदने के लिए सबसे शुभ अवसर माना जाता है। आमतौर पर धनतेरस पर लोग अपने नजदीकी ज्वैलरी शॉप पर सोना खरीदने के लिए जाते हैं। लेकिन अब सोना खरीदने के लिए एक नया विकल्प आया है, जो सुरक्षित निवेश भी माना जा रहा है। दरअसल अब आप डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं, जो कहीं अधिक सुरक्षित निवेश है। इस धनतेरस के मौके पर लोग डिजिटल गोल्ड खरीद भी रहे हैं।
अब आप पेटीएम, फोन पे और गूगल पे ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। पहले आपको अपने फोन में इनमें से कोई एक ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर सर्च बॉक्स में गोल्ड लिखकर सर्च करेंगे तो आपको संबंधित ऐप पर डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन आ जाएगा। जब आप ऐप खोलेंगे तो उसमें आपको 24 कैरेट सोने का मूल्य दिखायेगा।
फोन पे ऐप पर ऐसे खरीदे सोना
मान लीजिए आप फोन पे ऐप से सोना खरीदते हैं, तो आप ऐप डाउनलोड करने के बाद सर्च ऑप्शन में फोन पर गोल्ड टाइप करेंगे। वहां पर आपको गोल्ड खरीदने का ऑप्शन आ जाएगा। उसके बाद उसमें दो ऑप्शन होंगे। पहले कि आप कितने रुपए का गोल्ड खरीदना है, उतना रुपए डालेंगे तो उसके बाद आपको सोने का वजन आ जाएगा। यदि आप वजन डालेंगे तो उस वजन की राशि आ जाएगी।
एक रुपये में कितना सोना

यदि आप एक रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा। इस पर आपको 3% की जीएसटी दर भी चुकानी होगी। यानी आप 1.03 रुपए में 0.0001 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं।
एक ग्राम सोने की कीमत

वहीं 1 ग्राम डिजिटल गोल्ड की कीमत 5117.19 रुपए है और इस पर आपको 3% की जीएसटी दर भी चुकानी होगी। यदि आप 1 ग्राम सोना खरीदते हैं तो आपको कुल 5270.71 रुपए का निवेश करना होगा।
ठीक इसी प्रकार से गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से भी आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। सभी ऐप्स पर सोने का दाम रियल टाइम होगा और इसमें बदलाव भी हो सकता है। वहीं आपको इसमें छूट भी मिल सकती है। यदि आपके पास कोई कूपन है, तो आप उसका इस्तेमाल कर कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।