शनिवार को भी शिबा इनु में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से करेंसी के मार्केट कैप में अच्छी खासी तेजी आ गई है। खास बात तो ये है कि भारत के सबसे बड़े टाटा ग्रुप की 12 कंपनियों के मार्केट कैप को जोड़ दिया है तब भी शिबा एनु का मार्केट कैप ज्यादा हो गया है। वहीं सिंगल कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो टाटा स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा के मार्केट कैसे काफी आगे निकल गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।
शिबा इनु की कीमत में तेजी जारी
पहले बात शिबा इनु के बारे में करें तो मौजूदा समय यानी 4 बजकर 35 मिनट पर कॉइन डेस्क पर दाम 8.10 फीसदी की तेजी के साथ 0.000074 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते एक हफ्ते में इस कॉइन की कीमत में 120 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। वहीं बात बीते एक महीने की करें तो 917 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है। जबकि इस साल कंरेंसी में 95 मिलियन फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।
44 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच मार्केट कैप
वहीं दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप आज 44 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया है। अगर इसे भारतीय रुपयों में देखें तो करीब 3.30 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। जिसकी वजह से यह क्रिप्टोकरेंसी दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है। सबसे पहला नाम बिटकॉइन का है। वहीं दूसरे नंबर पर इथेरियम है। तीसरा नंबर एक्सआरपी का देखने को मिल रहा है। सोलाना, कारडानो और पोल्काडॉट शिबा इनु से आगे हैं। वहीं डॉगेकॉइन का नंबर 10वां है।
टाटा ग्रुप की 12 कंपनियों से ज्यादा शिबा इनु का एमकैप
वहीं दिलचस्प बात तो ये है कि टाटा ग्रुप की 12 कंपनियों के मार्केट कैप को अगर जोड़ दिया जाए तो शिब इनु का मार्केट ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में टाटा ग्रुप की 12 कंपनी का मार्केट कैप 3.22 लाख करोड़ रुपए बन रहा है। जबकि शिबा इनु का मार्केट कैप 3.30 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। टाटा ग्रुप की इन कंपनियों में टाटा कैमिकल्स, इंडियन होटल्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा कंयूनिकेशन जैसी कंपनियां शामिल हैं।