निवेश का एक अच्छा माध्यम बैंक एफडी भी है, जहां निवेशकों को अधिक अकाउंट का निवेश कर अच्छा रिटर्न मिलता है। सीनियर सिटीजन को बैंक या फाइनेंस कंपनियां फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों से अधिक ब्याज प्रोवाइड कराती हैं। वहीं RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से कई कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दर में भी बढ़ोतरी की है।
कई ऐसे एफडी स्कीम हैं, जो आपको महंगाई से राहत दे सकती हैं और साथ ही एक उच्च ब्याज की पेशकश कर रही हैं। यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन ऐसे एफडी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो 8.15 से 8.75 प्रतिशत तक का रिटर्न दे रहे हैं।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट को ICRA से [ICRA]AA+ (Stable) और IND AA+/Stable की इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च से सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसके तहत ब्याज की बात करें तो सामान्य लोगों के लिए 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75% की अधिकतम ब्याज दर दिया जा रहा है। हालांकि यह 60 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर ही दिया जाता है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में सभी एफडी पर सीनियर सिटीजन के लिए 0.50% की अतिरिक्त दर दी जाती है।

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक एफडी
Utkarsh Small Finance Bank ने हाल ही में 12 अगस्त को अपने 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी के ब्याज दर में संशोधन किया था। इस बदलाव के बाद बैंक अधिकतम ब्याज दर 7.50% आम जनता के लिए और 8.25% सीनियर सिटीजन के लिए 700 से लेकर 5 साल की मैच्योरिटी पर दे रहा है। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक अपने सभी टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटीजन के लिए 0.75% अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करता है।

जाना स्माल फाइनेंस बैंक एफडी
Jana Small Finance Bank ने 15 अगस्त को अपने एफडी के ब्याज दर में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के बाद बैंक फिक्स डिपॉजिट पर 8.15% ब्याज सीनियर सिटीजन के लिए और 7.35 प्रतिशत ब्याज सामान्य नागरिकों के लिए 3 से 5 साल के मैच्योरिटी पर दे रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए फाइनेंस बैंक सभी एफडी पर सामान्य नागरिकों से 0.80 प्रतिशत अधिक ब्याज देने का वादा करता है।
