कम समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आप एकमुश्त और एसआईपी दोनों तारीके से निवेश कर सकते हैं। आज हर कोई इसमें निवेश कर रहा है। यहां तक कि पॉलिटिशियन भी। देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इससे अछूती नहीं है। उन्होंने और उनके पति म्यूचुअल फंड में निवेश किया हुआ है। खास बात तो ये है कि स्मृति ईरानी के पोर्टफोलियो में एसबीआई म्यूचुअल फंड के तीन अलग-अलग कैटेगिरी के फंड हैं।
2019 के चुनावों में चुनाव आयोग दिए एफिडेविट के अनुसार स्मृति ईरानी ने एसबीआई म्यूचुअल फंड के एसबीआई मैगनम मिडकैप फंड में 2,14804 रुपए का निवेश किया हुआ है। जबकि एसबीआई ब्लूचिप फंड में उन्होंने 2,20,125 रुपए का इंवेस्ट किया हुआ है। एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड में 40,219 रुपए का निवेश किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप इन फंड में हर महीने 1000 रुपए की एसआईपी करते हैं तो 5 साल में आपका निवेश कितना हो जाएगा।
एसबीआई मैगनम मिडकैप फंड
पहले बात एसबीआई मैगनम मिडकैप फंड की करें तो यह करीब 6 हजार करोड़ रुपए का मैनेज्मेंट करता है। जबकि इसकी नेट असेट वैल्यू करीब 127 रुपए है। फंड का 93.61 फीसदी हिस्सा इक्विटी में लगाया हुआ है। जिसमें से 1.08 फीसदी लार्ज कैप शेयरों में, 53.42 फीसदी मिड कैप शेयरों में, 30.49 फीसदी स्मॉल कैप शेयरों में है। यह फंड उन लोगों के लिए सही है जो कम से कम 3-4 वर्षों के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं और उच्च रिटर्न की तलाश में हैं। अगर कोई इसमें 1000 रुपए की एसआईपी करता है तो उसका निवेश 60 हजार रुपए हो जाएगा। जबकि उसकी रकम 68.32 फीसदी बढ़कर 100990 रुपए हो जाएगी। जबकि सालाना रिटर्न 20.94 फीसदी का रहेगा।
एसबीआई ब्लूचिप फंड रेगुलर प्लान
एसबीआई फंड हाउस का यह फंड करीब करीब करीब 29 हजार करोड़ रुपए का है, जिसकी नेट एसेट वैल्यू करीब 59 रुपए की है। एक्सपेंस रेश्यो 1.73 फीसदी है जोकि एवरेज से कम है। इस फंड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसने 97.78 फीसदी हिस्सा इक्विटी में लगाया हुआ है, जिसमें से 72 फीसदी से ज्यादा लार्ज कैप इक्विटी शेयरों में निवेश किया हुआ है। जबकि 9.16 फीसदी मिडकैप और 1.53 फीसदी स्मॉलकैप इक्विटी में लगाया है। इस फंड में कम से कम 5 साल तक निवेश करना बेहतर होता है। अगर निवेशक ने 5 साल तक एक रुपए की एसआईपी की होगी तो उसका निवेश 60 हजार होगा और उसे रिटर्न पर 92 हजार रुपए से ज्यादा मिलेंगे। यानी उसका एब्स्लयूट रिटर्न 54.47 फीसदी जबकि सालाना 17.41 फीसदी का रिटर्न होगा।
एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड
जैसा कि नाम से जाहिर है कि कुछ फोकस्ड इक्विटी में निवेश किया जाता है। फंड का साइज 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है और इसका एनएवी 228.81 रुपए है। एक्सपेंस रश्यो भी 1.81 फीसदी है जोकि औसत से कम है। फंड का भारतीय शेयरों में 82.01 फीसदी निवेश है, जिसमें 34.65 फीसदी लार्ज कैप, 26.86 फीसदी मिड कैप और 7.17 फीसदी स्मॉल कैप शेयर्स शामिल है। ऐसे फंड में उन निवेशकों को निवेश करना चाहिए जिनके पास मैक्रो ट्रेंड की अच्छी जानकारी हो और वे अन्य इक्विटी फंडों की तुलना में अधिक रिटर्न के लिए चुनिंदा दांव लगाना पसंद करते हैं। अगर आप इसमें एक हजार रुपए की एसआईपी पांच साल के लिए करते हैं तो आपका कुल निवेश 60 हजार रुपए होगा जोकि 70.89 फीसदी बढ़कर 102531 रुपए हो जाएगा। जबकि सालाना रिटर्न 21.56 फीसदी होगा।