मौजूदा में म्‍यूचुअल फंड में निवेश काफी पॉपुलर ऑप्‍शन में से एक है। जिसकी वजह से फंड हाउसेज की ओर से रोज नए फंड लेकर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों का आकर्षण इक्विटी फंड्स की ओर बढ़ा है। वास्‍तव में म्यूचुअल फंड इक्विटी में निवेश काफी सेफ ऑप्‍शन है। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा रहे हैं कि म्‍यूचुअल फंड की सबसे पुरानी स्‍कीम मौजूदा समय में जबरदस्‍त रिटर्न दे रही है।

आज हम आपको देश की सबसे पुरानी म्‍यूचुअल फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमें निवेश करने से निवेशकों को काफी अमीर बना दिया है। जब से यह स्‍कीम लांच हुई हैं तब से जब से जबरदस्‍त रिटर्न दिया है। इन दोनों फंडों का नाम है एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड और यूटीआई मास्टरशेयर फंड। जिनमें निवेश करने से लोगों को काफी सालों से लगातार फायदा हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि इन फंडों से निवेशकों क‍ितना रिटर्न मिल चुका है।

यूटीआई मास्टरशेयर फंड : – इस फंड की शुरुआत 18 अक्टूबर 1986 को हुई थी।
– लांच के बाद से इस फंड से 17.70 फीसदी सीएजीआर के तहत रिटर्न मिल चुका है।
– अगर किेसी ने फंड के लांच के समय में 10 हजार रुपये निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यू करीब 18.5 लाख रुपए हो गई होगी।
– यानी तब से लेकर अब तक 185 गुना तक रिटर्न दे चुका है।
– यह फंड शॉर्ट टर्म में भी रिटर्न देने भी आगे है। एक साल यह फंड 54.28 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
– 3 साल में 15.15 फीसदी और 5 साल में 14.50 फीसदी और 10 साल में 12.53 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
– 31 मई 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 8,213 करोड़ रुपए था।
– इसका एक्सपेंस रेश्यो 2 फीसदी के करीब हैं और रिस्क एवरेज से कम है।
– यह फंड इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस और एयरटेल के शेयरों में निवेश करती है।

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड : – इस फंड की शुरुआत 28 फरवरी, 1993 को हुई थी, जो आज तक 14.77 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।
– यानी जिस किसी ने भी लांच डेट में 10 हजार रुपए का निवेश किया होगा उसके पास आज 6.5 लाख रुपये हो गए होंगे।
– यानी लांच डेट से अब तक यह फंड नि‍वेशकों को 65 गुना का रिटर्न दे चुका है।
– बीते एक साल की बात करें तो फंड ने 66.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– जबकि 3 साल में इस फंड ने 17.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
– साल में 15.76 फीसदी और 10 साल में 15.45 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।
– फंड का 31 मई 2021 तक कुल एसेट्स 4083 करोड़ रुपए था।
– एक्सपेंस रेश्यो 2.13 फीसदी और रिस्क ग्रेड भी एवरेज है।
– यह फंड एचडीएफसी बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करता है।