भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 में एक बार फिर रेपो रेट को 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है। इसके बाद ICICI बैंक और एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों के साथ-साथ गैर-बैंकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, जैसे HDFC लिमिटेड और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपने होम लोन की दरों में लगभग समान अनुपात में वृद्धि की।
अगर आप भी होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको कुछ बैंकों द्वारा दिए जा रहे सस्ते होम लोन के बारे में जानकारी दी जा रही है। यहां 5 ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जो कम ब्याज पर आपको होम लोन दे सकते हैं। इसमें यूनियन बैंक, कर्नाटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और Karur Vysya बैंक शामिल हैं।
कौन किस रेट पर दे रहा होम लोन
Karur Vysya Bank की बात करें तो यहां से होम लोन लेने पर आपको 9 फीसदी के RLLR पर कम से कम 8.05 प्रतिशत और अधिकतम 10.25 फीसदी के ब्याज पर लोन मिल रहा है। वहीं HDFC बैंक 8.1 फीसदी RLLR पर -यूनतम 8.1 प्रतिशत का ब्याज और अधिकतम 8.9 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
इसी तरह कर्नाटक बैंक 7.95 प्रतितशत के RLLR पर न्यूनतम 8.24 प्रतिशत और अधिकतम 9.59 फीसदी का ब्याज दे रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.7 प्रतिशत RLLR पर न्यूनतम 8.25 फीसदी और अधिकतम 10.1 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। Bank of Maharashtra 8.7 फीसदी के RLLR पर कम से कम 8.3 प्रतिशत और अधिकतम 9.7 प्रतिशत पर ब्याज दे रहा है।
होम लोन प्रीपेमेंट चार्ज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अनुसार, “प्री पेमेंट चार्ज एक फाइन के तौर पर वसूल किया जाता है, जिसका भुगतान आपको अपने बिलों का शीघ्र भुगतान करने के लिए करना होगा। जब बैंकिंग फर्म इस प्रकार के शुल्क को लागू करते हैं, तो यह ब्याज आय में कमी के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से खुद को बचाने के लिए होता है। कर्जदाता आमतौर पर पूर्व भुगतान के समय बकाया मूल राशि पर 2-4 प्रतिशत शुल्क लगाते हैं।