कोरोना महामारी के दौरान लोगों को लोन पर लाकर खड़ा कर दिया है। कई लोगों को तो क्रेडिट स्‍कोर खराब होने के कारण पर्सनल लोन तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में गोल्‍ड लोन एक बेस्‍ट ऑप्‍शन है। गोल्ड लोन आसानी से और कम ब्याज दर पर मिल जाता है। खास बात तो ये है कि मौजूदा समय में गोल्‍ड लोन पर्सनल लोन से ज्‍यादा सस्‍ता है।

जहां पर्सनल लोन 14 फीसदी या उससे ज्‍यादा दर पर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर गोल्‍ड लोन करीब 8 फीसदी या उससे कम के ब्‍याज दर पर मिल रहा है। आज हम आपको ऐसे बैंकों एवं एनबीएफसी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको सबसे सस्‍ता गोल्‍ड मिल रहा है।

यहां पर मिल रहा है सबसे सस्‍ता गोल्‍ड लोन

बैंकब्याज दर (फीसदी में)अधिकतम कर्ज की राशि (रुपए में)अवधि (महीनों में)
पंजाब एंड सिंध बैंक7-7.501 करोड़36
केनरा बैंक7.3520 लाख12
एसबीआई7.5050 लाख36
पीएनबी8.7525 लाख12
मन्नापुरम फाइनेंस9.901.5 करोड़12
मूथूट फाइनेंस11.991.5 हजार से शुरू36


लगातार पॉपुलर हो रहा है गोल्‍ड लोन :
रिजर्व बैंक ऑफ इंडि‍या के आंकड़ों के अनुसार गोल्‍ड लोन में मई में 33.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जोकि बीते साल में दूसरे किसी सेगमेंट से कहीं ज्‍यादा है। फ‍िस्‍कल ईयर 2020-21 में एसबीआई का गोल्ड लोन कारोबर 465 फीसदी के इजाफे के साथ 20,987 करोड़ रुपए का हो चुका है। इसका कारण है लो इनकम ग्रुप, माइक्रो यूनिट और रूरल एरिया में भारी आर्थिक तंगी के चलते गोल्ड लोन की डिमांड तेजी आई है।

क्‍या है खास‍ियत : – गोल्‍ड लेते वक्‍त क्रेडिट स्‍कोर नहीं देखा जाता है।
– गोल्ड लोन पूरी तरह से सिक्‍योर्ड लोन है।
– गोल्‍ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले काफी आसानी से और सस्‍ती दरों पर मिलता है।
– बैंक या एनबीएफसी लोन की रकम और ब्याज का भुगतान करने के लिए कई ऑप्शन देते हैं।
– आप समान मासिक किस्तों में भुगतान के अलावा एकमुश्त मूल भुगतान के दौरान ब्याज भर सकते हैं।
– अगर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपका सोना जब्‍त भी हो सकता है।
– अगर गोल्‍ड की कीमत गिरती है तो बैंक कर्जदाता से एक्‍स्‍ट्रा गोल्‍ड रखने के लिए कह सकता है।
– गोल्ड लोन लेना तभी सही है जब आपको कुछ समय के लिए पैसों की जरूरत हो।
– घर खरीदने जैसे बड़े खर्च के लिए उनका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।
– ज्यादा गोल्‍ड लोन की जरुरत है तो आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी है।
– आपको एड्रेस प्रूफ भी देना होता है।
– आपने जहां से भी गोल्‍ड खरीदा है उसका बिल भी देना पड़ सकता है।