निवेश को लेकर वर्तमान में कई विकल्‍प मौजूद है। बैंकों में सावधि जमा योजना से लेकर एफडी निवेश तक में लोग के लिए निवेश के विकल्‍प हैं, जिसपर अच्‍छा ब्‍याज हैं, बैंकों द्वारा प्रस्‍तु‍त किया जाता है। वहीं पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीमों और सरकारी पॉलिसी में निवेश के विकल्‍प भी मौजूद है। हालाकि अगर आप चाहें तो म्‍यूचुअल फंड जैसे कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं लेकिन इसकी रिस्‍क और रिटर्न को जानकार। लोगों को इन जगहों पर निवेश के साथ अच्‍छा फंड मिलता है। वहीं यहां कुछ बैंक हैं जो बचत खातों पर भी 7 फीसद रिटर्न की पेशकश करते हैं।

बचत खाता होने के कई लाभ हैं जैसे तरलता, ब्याज अर्जित करना, धन की सुरक्षा, बचत खाते और सावधि जमा के बीच ऑटो स्वीप सुविधा के कारण अतिरिक्त कमाई आदि। इन खातों के तहत लोगों ज्‍यादा पैसे जमा करते हैं। हालाकि इस खाते के तहत प्रमुख बैंको द्वारा 2 से 3.5 फीसद तक ब्‍याज दिया जाता है। वहीं छोटे निजी बैंक नए खुदरा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंकों की तुलना में बचत खातों पर उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हैं।

7 फीसद तक रिटर्न देने वाले बैंक

  • AU स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खातों पर 7 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। औसत मासिक शेष राशि की आवश्यकता 2,000 रुपये से 5,000 रुपये है।
  • Ujjivan स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खातों पर 7 प्रतिशत तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।
  • Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खातों पर 7 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रहा है। औसत मासिक शेष राशि की आवश्यकता 2,500 रुपये से 10,000 रुपये है।
  • DCB बैंक बचत खातों पर 6.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान करता है। निजी बैंकों में, यह बैंक सर्वोत्तम ब्याज दरों की पेशकश करता है। न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता 2,500 रुपये से 5,000 रुपये है।
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बचत खातों पर 6.25 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रहा है। औसत मासिक शेष राशि की आवश्यकता 2,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: RBI ने दी जानकारी, डिजिटल ट्रांजैक्‍शन के लिए इन माध्‍यमों का ही करें इस्‍तेमाल? सुरक्षित रहेगा बैंक खाता

कितना सुरक्षित होगा इसमें निवेश
अगर आप इन बैंकों में पैसा जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो अपने क्षेत्र में स्थिति इन बैंकों के अच्‍छे ट्रैक रिकॉर्ड, ग्राहकों की संख्‍या व इसकी लंबे समय तक स्थिर रहने की अवधि के बारे में जान लेनी चाहिए या फिर आप इसपर किसी विशेषज्ञ से राय भी ले सकते हैं।