इस बात से कोई भी अंजान नहीं किे शेयर बाजार में निवेश करना कितना रिस्‍की है। इस रिस्‍क को उठाकर कई लोग धनवान बन गए और उनकी किस्‍मत चमक गई, लेकिन ऐसा यूं ही नहीं हुआ। उन्‍होंने ऐसे स्‍टॉक्‍स में रुपया लगाया जिनपर उन्‍हें भरोसा था कि यह लांग टर्म में बड़ा मुनाफा कमाकर देंगे। उन्‍होंने मोटे रिटर्न का इंतजार किया और आज वो हजारों का निवेश लाखों और करोड़ों में पहुंच चुका है।

जानकार भी कहते हैं कि निवेश कहीं भी करना हो, लांग टर्म में करना जरूरी है। ताकि रिटर्न भी मोटा मिल सके। इसका फायदा यह भी है कि आपका रुपया कंपाउंड भी होता रहता है और उस पर मिलने वाले रिटर्न लगातार मल्‍टीप्‍लीकेशन में बढ़ता जाता है। आज आपको ऐसे ही पांच स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने आपको 16000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

मद्रास रबर फैक्‍ट्री यानी एमआरएफ : – देश की सबसे बड़ी टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का शेयर सबसे महंगा है।
– इस कंपनी की शुरुआत 1946 में एक रबर बलून फैक्ट्री के तौर पर हुई थी।
– करीब 20 साल पहले 2001 में कंपनी का शेयर 500 रुपए तक फिसला था।
– अगर किसी ने उस वक्‍त 100 शेयर खरीदे होते यानी 50000 रुपए का निवेश किया होता, तो सोचिए आज उसकी कीमत क्‍या हो गई होगी।
– मौजूदा समय में कंपनी का शेयर एनएसई पर 80400 रुपए पर है। यानी उन शेयरों की कीमत 80.40 लाख रुपए हो गई है।
– पिछले साल कंपनी का शेयर 98,600 रुपए पर भी पहुंचा है।
– कंपनी का शेयर 27 अप्रैल 1993 को बीएसई पर 11 रुपए पर बंद हुआ था।

हनीवेल ऑटोमेशन कंपनी का शेयर : यह एक मल्‍टीनेशनल कंपनी है। जिसका हेड ऑफिस कैलिफोर्निया में है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जमशेदपुर, पुणे, बड़ौदा, हैदराबाद, बैंगलुरू और गुरुग्राम में इसके स्‍थनीय शेयर हैं। यह भारतीय शेयर बाजार का दूसरा सबसे महंगा शेयर है। जिसकी लिस्टिंग 18 जुलाई 2093 में हुई थी। 2003 में कंपनी का शेयर 130 रुपए से 140 रुपए के बीच में था। उस वक्‍त 130 रुपए के हिसाब से 100 शेयर खरीदे गए होंगे तो निवेश 13000 रुपए का हुआ होगा। आज कंपनी शेयर 40300 रुपए पहुंच गया है। यानी उन 100 शेयरों की कीमत 40.30 लाख रुपए हो चुकी ळै।

पेज इंडस्‍ट्री का शेयर : जॉकी ब्रांड क‍िसको नहीं पता यह पेज इंडस्‍ट्रीज का ही ब्रांड है। जिसकी शेयर बाजार में शुरुआत 16 मार्च 2007 को हुई थी। आज यह शेयर तीसरा सबसे महंगा है। 2007 को इस कंपनी का शेयर 271 रुपए का था। जो आज 30000 रुपए के करीब कंपनी का शेयर है। यानी 2007 में किसी ने इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होते तो उसकी कीमत 30 लाख रुपए हो गई थी। कंपनी का शेयर 27 मई 2021 को 32460 रुपए के ऑल टाइम हाई पर भी गया था।

श्री सीमेंट का शेयर : भले ही श्री सीमेंट का शेयर बीते पांच कारो‍बारी दिनों में 3.50 फीसदी तक गिर चुका है। उसके बाद भी यह देश का चौथा सबसे बड़ा शेयर है। जिसकी शेयर बाजार में शुरुआत 1995 रुपए में हुई थी। 2001 में कंपनी का शेयर 30 रुपए था, जो आज 28125 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी उस 3000 रुपए खर्च 100 शेयर खरीदे होते हो तो तीन हजार रुपए का निवेश 28 लाख रुपए का हो गया होता।

3 एम इंडि‍या का शेयर : इस डायवर्सिफाइड कंपनी का शेयर देश का पांचवा सबसे महंगा शेयर है। जिसे मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी भी कहा जाता है। यह यूएस बेस्‍ड कंपनी हेल्थकेयर, कंज्यूमर मैन्यूफैक्चरिंग में काम करती है। इस कंपनी की शेयर बाजार में 2004 में शुरुआत हुई थी। फरवरी 2001 में 3एम इंडिया कंपनी का शेयर 600 रुपए था। आज कंपनी का शेयर 25 हजार रुपए के आसपास है। अगर उस कंपनी के 60000 रुपए में 100 शेयर खरीदे गए होते तो उसकी कीमत आज करीब 25 लाख रुपए हो गई होती।