मई में रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी गई थी, जिससे बहुत से बैंक ने अपने लेंडिंग रेट में इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन लेने वालो या लेने की प्लानिंग करने वालों को झटका लगा है। वहीं बहुत से लोग अभी भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, पर बढ़ोतरी के कारण होम लोन महंगा होने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। लेकिन इस फेस्टिवल सीजन के दौरान कुछ होम लोन सस्ते दर पर भी दिए जा रहे हैं, जिसे आप चुन कसते हैं।
अगर आप भी होम लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, पर महंगाई के कारण होम लोन नहीं ले पा रहे हैं तो यहां 10 ऐसे बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सस्ते दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। आप अपने हिसाब से गणना करके जान सकते हैं कि कौन सा होम लोन आपके लिए बेहतर होगा।
सबसे सस्ते होम लोन देने वाले बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) लोगों को RLLR 8.25 के साथ मिनिमम 7.20 फीसदी और अधिकमत 7.65 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।
- बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो यह 8.25 के RLLR पर कम से कम ब्याज 7.80 प्रतिशत और अधिकतम ब्याज 9.50 प्रतिशत है।
- बैंक ऑफ महाराष्ट न्यूनतम 7.80 प्रतिशत ब्याज और अधिकतम 9.20 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कम से कम 7.90 प्रतिशत और ज्यादा 9.60 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।
- Punjab & Sind बैंक का होम लोन ग्राहकों को कम से कम 7.90 फीसदी दिया जा रहा है तो वहीं अधिकतम 11.20 प्रतिशत पर दिया जा रहा है।
- UCO बैंक मिनिमम 7.90 प्रतिशत और अधिकतम 8.10 प्रतिशत ब्याज पर होम लोन दे रहा है।
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों को कम से कम 7.95 प्रतिशत और अधिकतम 8.75 फीसदी पर होम लोन दे रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को 7.95 प्रतिशत पर मिनिमम और अधिकतम 9.30 प्रतिशत पर होम लोन दिया जा रहा है।
- कर्नाटका बैंक 7.96 से लेकर 9.31 फीसदी पर होम लोन दे रहा है।
- कोटक महिंद्रा बैंक 7.99 प्रतिशत से लेकर 8.50 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है।
होम लोन पर ले सकते हैं टैक्स छूट
एक्सिस बैंकी की बेवसाइट के अनुसार, होम लोन पर भी टैक्स छूट की गणना की जा सकती है। अगर आप होम लोन पर टैक्स छूट लेना चाहते हैं तो आयकर विभाग की धारा सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।