नए साल के दौरान लोगों के लिए बहुत सी चीजों में बदलाव होने वाला है। इस बीच में एक बैंक की ओर से पैसे जमा करने की लिमिट तय कर दी गई है यानी कि अगर आप इससे अधिक पैसा जमा करते हैं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप निकासी भी करते हैं तो भी आपको चार्ज देना होगा। इस बैंक में सेविंग अकाउंट में 10,000 रुपये से ज्यादा पैसा जमा करवाने पर अब चार्ज लगेगा।
कितना देना होगा चार्ज
बैंक की ओर से बेसिक सेविंग खाते के लिए और चालू खातों में नकद जमा 10,000 रुपये जमा पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। इससे अधिक जमा करने पर चार्ज देना होगा, जिसके बाद प्रत्येक लेनदेन में न्यूनतम 25 रुपये की राशि का 0.50 प्रतिशत लगाया जाएगा। वहीं बचत और चालू खातों से नकद निकासी 25,000 रुपये की मासिक देना होगा।
क्या कहता है Indian Post Payment Bank का नियम
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने डिजिटल और मोबाइल वित्तीय सेवाओं की सुविधा दे रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीपीबी के ग्राहकों को 1 जनवरी, 2022 के बाद सीमित राशि से अतिरिक्त नकद जमा और लेनदेन करने पर चार्ज का भुगतान करना होगा। बता दें कि आईपीपीबी तीन अलग-अलग प्रकार के बचत खाता देता है। आरबीआई के प्रतिबंधों के अनुसार, आपके किसी भी बचत बैंक खाते में 1 लाख रुपये से अधिक राशि नहीं हो सकती है।
IPPB ने क्या दी जानकारी
आईपीपीबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये बढ़े हुए चार्ज जीएसटी / सेस के अलावा लागू दरों पर लगाई जाएंगी। इससे पहले IPPB ने 1 अगस्त, 2021 से अपनी डोरस्टेप बैंकिंग दरों को बढ़ाकर 20 रुपये प्रति उपयोगकर्ता चार्ज वसूली लागू कर दिया था। अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नकद निकासी मासिक चार भुगतानों के लिए स्वतंत्र होगी, जिसके बाद उन्हें कम से कम 25 रुपये प्रति भुगतान के साथ 0.50 प्रतिशत खर्च करना होगा।
