आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारिख नजदीक आ रही है। वहीं कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तारिख एक बार फिर बढ़ सकती है। इससे पहले इसे दो बार और बढ़ चुकी है। सबसे पहले इसे 31 जुलाई से 30 सितंबर किया गया था और फिर इसे 31 दिसंबर कर दिया गया है। कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि ओमीक्रॉन के मामले लगातर बढ़ रहे हैं इस कारण टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। वहीं एक सरकारी अधिकारी की ओर से भी कहा गया है कि आयकर रिटर्न एक बार फिर बढ़ने की संभावना है।
CNBC-TV18 से बातचीत में एक आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर से आगे आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए डेट बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब विभिन्न करदाता नए आयकर पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों पर चिंता व्यक्त करते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ सकती है। अधिकारी ने यह भी कहा कि आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा का विस्तार एक नीतिगत निर्णय है, जो केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा लिया जाएगा।
3.83 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल
आयकर विभाग की ओर से दी गई एक जानकारी में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 3.83 करोड़ से अधिक कर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आयकर विभाग ने 19 दिसंबर तक के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी है। आयकर विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो तुरंत कर लें।
करदाताओं के पास आ रहे मैसेज
आयकर विभाग की ओर से करदाताओं को एक मैसेज भी भेजा जा रहा है। जिसमें लिखा है कि “प्रिय पैन नंबर, अब AY 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने का एक अच्छा समय है। इसलिए अभी फाइल करें और अगर दायर कर दी है तो इस मैसेज को इग्नोर करें।
अंतिम तारिख के बाद लगेगा जुर्माना
करदाताओं को यह याद रखना चाहिए कि आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक तय की गई है। अगर इस दौरान आपने रिटर्न फाइल नहीं किया और अगर टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारिख भी नहीं बदली तो आपको जुर्माने के साथ आईटीआर दाखिल करना होगा।