अभी तक आपने रिटर्न फाइन नहीं किया है तो आपके पास 30 जून यानी आज आखि‍री मौका है। एक जुलाई यानी कल से इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट अपनी कार्रवाई शुरू कर देगा। विभाग की ओर से दोगुना टीडीएस काटा जाएगा। ऐसे में बेहता होगा कि अपना रिटर्न आज ही फाइल कर दें। वैसे सरकार की ओर से टीडीएस रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई कर दी है, लेकिन जिन लोगों ने बीते दो सालों से रिटर्न नहीं भरा है या जिनकी टीडीएस की रकम 50 हजार रुपए से ज्‍यादा है उनके पास आज रिटर्न फाइल करने का आख‍िरी मौका है। वर्ना एक जुलाई से रिटर्न फाइल ना करने वालों के लिए टीडीएस और टीसीएस की दरें 5 एवं 10 फीसदी से 10 एवं 20 फीसदी कर दी जाएंगी।

वहीं दूसरी ओर आईटी डिपार्टमेंट की ओर से 21 जून को अपने पोर्टल पर टीडीएस काटने वालों के लिए नई सर्विस शुरू की है जिसमें आप पता कर सकते हैं कि आपने अपना रिटर्न फाइल किया है या नहीं। वैसे वित्त वर्ष 2020-21 का आईटीआर भरने की आख‍िरी तारीख को खिसकाकर 31 जुनाई से 30 सितंबर कर दिया गया है। आपको बता दें क‍ि टीडीएस की ऊंची दर उन लोगों से ही ली जाती थी, जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता था। अब यह नियम समय पर रिटर्न ना भरने वालों पर भी लागू होगा।

सरकार की ओर से नए सेक्‍शन 206एबी को एड किया गया है, जो तब से लागू होगा जब सेक्शन 139(1) के तहत पिछले साल टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख एक्सपायर हो जाए। ऐसे में आपको बीते दो सालों का रिटर्न दाखिल करना काफी जरूरी है। सरकार की ओर से ऐसे लोगों की लिस्‍ट तैयार की है जिन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है।

जानकारों की मानें तो डिपार्टमेंट की ओर से साफ कर दिया गया है कि लिस्‍ट को वित्‍त वर्ष में एक बार ही अपडेट क‍िया जाएगा। ऐसे में लोगों को बार कंप्लायंस चेक करने की जरूरत नहीं है। जानकारों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की लास्‍ट डेट को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में इस वर्ष को ऊंचे टीडीएस के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा।

इन ट्रांजेक्‍शंस पर पड़ सकता है असर : टीडीएस को कई तरह से काटा जाता है। जैसे डिविडेंड, फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज, सर्विस पेमेंट्स, प्रॉपर्टी रेंट या प्रॉपर्टी बेचने पर भी काटा जाता है। अगर आप बीते दो सालों से टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं तो आपको दोगुना टीडीएस देना पड़ सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न के नए सिस्टम में अब टीडीएस डिडक्टर सिर्फ पैन नंबर डालकर ही आपकी सारी जानकारी हासिल कर सकता है।